head

Translate

This Article view

how to remove old tan from hands काली उंगलियों को साफ़ करने के उपाय

नाजुक उंगलियां अगर आपके  चेहरे की ही तरह सुंदर हो तो कहना ही क्या। मगर कुछ महिलाओं को अपनी काली उंगलियों की वजह से अक्सर शर्मिंदगी का शिकार बनना पड़ता है। वे चाहे जितना भी अच्छा नेल पेंट लगा लें, उनकी उंगलियों में वो बात नहीं होती जो साफ उंगलियों में होती है।  काली कुहनियों पर इतनी किसी की नज़र नहीं पड़ती जितनी उंगलियों के डार्क ज्वाइंट्स पर पड़ती है। उंगलियों के पीछे की त्वचा पतली और मुलायम होती है इसलिए इसमें जल्दी झुर्रियां पड़ने की संभावना रहती है। इससे आपकी उम्र भी काफी ज्यादा लगने लगती है। 


1. बादाम के तेल में ढेर सारे पोषक तत्व मिले हुए हैं जो कि आपकी स्किन को ग्‍लो कर सकते हैं और उनका कालापन दूर कर सकते हैं। आपको यह उपचार रात मे सोने से पहले करना होगा। बादाम के तेल को रोज वॉटर के साथ मिक्स करें और पेस्ट बनाए। फिर इस गाढे पेस्‍ट को लगाएं उगलियों पर लगाएं और सूखने दें। बाद में इसे गरम पानी से धो लें। इस पेस्ट को हफ्ते में दो बार लगाएं। 

2. आपको अपनी उंगलियों को ब्लीच करना हो तो उसके लिये नींबू काफी अच्‍छा हेागा। इससे आपकी उंगलियां चमक उठेंगी। अपनी उंगलियों पर पड़े काले पैच को हटाने के लिये नींबू के रस में शहद मिला कर लगाएं। इससे आपकी उंगलियां स्मूथ होंगी।

3. शुगर स्क्रब काफी असानी से तैयार हो जाता है। यह हर स्किन टाइप पर सूट भी करता है। शुगर और शहद को मिक्स करें और उंगलियों पर लगाएं। जब यह हल्का सूखने लगे तब इसको स्‍क्रब करें और धेा लें। इससे आपकी उंगलियां चमक उठेंगी।


4. बेकिंग सोडे में एस्ट्रिजेंट प्रॉपर्टी होती है। एक गरम पानी के कटोरे में आधा टीस्‍पून बेकिंग सोडा मिलाएं और उसमें हाथों को 15 मिनट तक डुबाएं। उसके बाद हाथों को ठंडे पानी से धो लें। इस विधि को हफ्ते में 2-3 बार करें और रिजल्‍ट देखें। 

5. बेसन की आपके स्निक की सारी समस्याओं को दूर कर सकता है। आधा चम्‍मच बेसन में 1 टीस्‍पून डिस्‍टिल्‍लड वॉटर मिलाएं और इस पेस्ट को अपनी उंगलियों पर रगड़ें। 15 मिनट तक इसे सूखने दें आश्र बाद में हाथों को हल्‍के गरम पानी से धो लें। इस विधि को हफ्ते में 4-5 बार करें। 

6. टमाटर नींबू और अन्य ब्लीचिंग एजेंट की तरह ही टमाटर में भी स्किन को साफ करने के गुण होते हैं। सबसे अच्‍छी बात तो यह है कि इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो कि स्किन की डीप क्लीनिंग करता है। आपको बस रोज टमाटर के टुकड़े से अपनी काली उंगलियों को मसाज करना है और फिर देखिये आपकी स्‍किन कैसे चमक उठती है। 

7. दूध की मलाई में त्वचा का रंग साफ करने के गुण होते हैं। अगर आपकी उंगलियां काली हैं तो आप उस पर थोड़ी सी ताजी मलाई लगा लीलिये और 10 मिनट के बाद हाथों को गुनगुने पानी से धो लीजिये। इस प्राकृतिक सामग्री को डेली बेसिस पर यूज़ कीजिये और फकक देखिये। 

8. छाछ एक प्राकृतिक उपयोग हो सकता है अगर आप इसमें कुछ बूंदे नींबू की डालें और इसे उंगलियों के काले भाग पर लगा लें। इसको केवल 10-15 मिनट ही लगाएं और फिर गरम पानी से धो लें। इससे रंग सच-मुच हल्‍का हो जाएगा। 

9. दही में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो कि उंगलियों को काला करने वाले बैक्टीरिया का सफाया करते हैं। इसे लगाने से स्किन साफ और गोरी बनती है। उंगलियों के कालेपन से छुटकारा पाने के लिये नियमित उन्‍हें दही से मजाज करना ना भूलें। आप पाएंगी कि हफ्तेभर में स्किन काफी चमकदार हो चुकी होगी।

10. एलो वेरा जेल यह प्राकृतिक जेल आपकी काली उंगलियों का रंग साफ सुथरा कर सकता है। उंगलियों के कालेपन से छुटकारा पाने के लिये नियमित उन्‍हें एलो वेरा जेल से मजाज करना ना भूलें।

Searches related to how to remove old tan from hands


chitika1

azn

Popular Posts