प्राकृतिक शैंपू बाजार में मिलने वाले अन्य शैम्पू के मुकाबले कहीं बेहतर होता हैं। प्रक्रर्तिक हर्बल शैंपू बनाने में आसान होते हैं और बालों के लिए भी अच्छे होते हैं, क्योकि इनमे कोई भी केमिकल कंपाउंड नहीं होते।इन शैंपू को आप अपने हिसाब से बना सकती हैं इसे बनाते समय इसमें आमला, रीठा और शिकाकाई डालना बहुत जरुरी है। आज हम यहाँ आपको हर्बल शैंबू बनाने की आसान विधी बताने जा रहे है।
घर का शैंपू ज्यादातर हर्बल शैम्पू हैं जो हमेशा सर्वश्रेष्ठ परिणाम देते हैं और इनको तैयार करना भी आसान है।
ऐसे बनाएं शैंपू हर्बल
1.आंवला को थोड़ी देर भून लीजिये
2. फिर आंवला में शिकाकाई, भृंगराज डालकर कर या तो भिगो कर रात भर रख दीजिये या फिर उबाल पानी में लीजिये ।
3. उबलते हुए इसमें मेथी दाना भी डाल दीजिये।
4. फिर से पीस लीजिए या फिर आप आप छान लीजिए आपका हर्बल शैम्पू तैयार।
हर्बल कंडीशनर
1 गिलास पानी में 4 चम्मच चायपत्ती डाल के अच्छी तरह उबाल लीजिये और इसमें एक निम्बू का रस डाल दीजिये और छिलके को फेकिये मत उसे भी उसमें डाल दीजिये।