head

Translate

This Article view

papaya face pack at home पपीते के इस्तेमाल से खिल उठेगी आपकी मुरझाई त्वचा

पपीता स्वास्थ्य के लिहाज से जितना फायदेमंद है उतना ही सौंदर्य-निखार के लिए भी. पुराने समय से इसे बतौर ब्यूटी-प्रोडक्ट इस्तेमाल किया जाता रहा है. अगर आपको निखरी और बेदाग त्वचा चाहिए तो किसी भी रासायनिक उत्पाद से ये कहीं बेहतर है.

 त्वचा की देखभाल के लिए
पपीते में भरपूर मात्रा में विटामिन ए पाया जाता है. साथ ही पैपेन एंजाइम भी. पपीता डेड स्किन को हटाने का काम करता है. साथ ही ये त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है. अगर आप ग्लोइंग स्किन की ख्वाहिश रखते हैं तो आपको पपीते और शहद के मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए. आधा कटा पपीता लेकर उसमें तीन चम्मच शहद मिला लें. इसे चेहरे समेत गर्दन तक लगाएं. 20 मिनट तक लगा रहने दें और उसके बाद ठंडे पानी से चेहरा साफ कर लें.
दाग-धब्बे कम करने के लिए
अगर आप कील-मुंहासों की समस्या से परेशान हैं तो पपीता आपके काम की चीज है. कील-मुंहासे जाने के साथ ही चेहरे पर दाग छोड़ जाते हैं जिससे चेहरे की रंगत कम हो जाती है. अगर आप भी ऐसी समस्या से परेशान हैं तो पपीते का एक टुकड़ा लेकर चेहरे पर मल लें. नियमित रूप से 20 मिनट ऐसा करने से आपके चेहरे के सारे दाग साफ हो जाएंगे.
फटी एडि़यों के लिएः
चेहरे के साथ ही पपीता फटी एडि़यों के लिए भी बहुत बेहतरीन है. फटी एडि़यों में इसके इस्तेमाल से फायदा होता है.
बालों के लिए
बालों को बढ़ने में मदद करता है
अध्ययनों की मानें तो पपीते में पाए जाने वाले पोषक तत्व गंजेपन से बचाते हैं. सप्ताह में तीन बार पपीते का सेवन करने से भी बालों का झड़ना रुक जाता है.

रूसी की परेशानी को दूर करने में

पपीते का हेयर मास्क ड्राई और बेजान स्कैल्प को पोषित करने का काम करता है. पपीते के बीज निकालकर उसे अच्छी तरह मल लें. उसमें आधा कप दही मिला लें. इस पेस्ट को करीब 30 मिनट तक बालों में लगा रहने दें. ऐसा करने से स्कैल्प को पोषण मिलेगा और रूसी की समस्या में राहत.

नेचुरल कंडीशनर

पपीता विटामिन, एंजाइम्स और मिनरल्स का खजाना है. अपने इन्हीं गुणों के चलते ये एक नेचुरल कंडीशनर भी है. ये बालों को चमकदार और मुलायम बनाने का काम करता है.

chitika1

azn

Popular Posts