सेक्स से संबंधित विभिन्ना शोध के आंकड़ों की मानें तो सेक्स को लेकर हमारे समाज में बेहद असंतुलित रुझान नज़र आता है. जहां एक ओर किशोर कम उम्र में ही सेक्स संबंध बनाने लगे हैं, वहीं वह आबादी, क़ायदे से जिन्हें सेक्स को लेकर सक्रिय होना चाहिए, सेक्स से दूर होती जा रही है. तमाम शोधों का निष्कर्ष यह है कि ऐसा हमारी तनावपूर्ण जीवनशैली की वजह से है. ऑफ़िस की व्यस्तता, तनाव, टेक्नोलॉजी की ज़िंदगी में बढ़ती दख़लअंदाज़ी कुछ ऐसे कारण हैं, जो हमारे जीवन से सेक्स के पल कम कर रहे हैं. शुरू-शुरू में यह कमी अखरती है, फिर जल्द ही हम इससे तालमेल बिठा लेते हैं और धीरे-धीरे हमें सेक्स की इतनी ज़रूरत महसूस नहीं होती. ये रही रियल जिंदगी की बात लेकिन अब प्यार और सेक्स की दुनिया टेलीविज़न की सीरियल और फिल्मो में भी कहीं काम नहीं उस सीरियल और फिल्मो में सेक्स और लावे सीन करने के लिए क्या करते है। 
हॉलीवुड की मशहूर फिल्म 'ट्वॉइलाइट' की रोमांटिक जोड़ी रॉबर्ट पेटिसन और क्रिस्टीन स्टीवॉर्ट ने अपनी आने वाली फिल्म 'ब्रेकिंग ड्वॉन' के एक सेक्स सीन को करने में लगभग 12 घंटे बिताए।
