head

Translate

This Article view

Home Remedies for Health Tips स्वास्थ्य के लिए घरेलू उपचार


1.एक चम्मच शुद्ध घी में हींग मिलाकर पीने से पेट दर्द में राहत मिलती है
2. टमाटर को पीसकर चेहरे पर इसका लेप लगाने से त्वचा की चमक 2 गुना बढ़ जाती है और मुहांसे, चेहरे की झाइयाँ और दाग-धब्बे खत्म हो जाते हैं।
3. आँखो की रोशनी बढ़ानी है, तो सुबह शाम नियमित रूप से सौंफ खाएँ।
4. गठिया होने पर हल्दी के लड्डू खाने चाहिए, लाभ मिलेगा।
5.यदि नींद नही आ रही तो रात में सोने से पहले तलवों पर सरसो का तेल लगाएँ, आ जाएगी।
6. पसीना अधिक आता है तो पानी में फिटकरी डालकर स्नान करे, पसीना कम आने लगेगा।
7. खांसी में तुरंत राहत पाने के लिए आंवला भून कर खाएँ, खाँसी ठीक हो जाएगी।
8. नीम और बेर के पत्तों को पानी में उबालकर उस पानी से सिर धोने से बाल गिरने बंद हो जाते हैं।
9.कब्ज होने अजवाइन और काला नमक खाये आराम मिलेगा।

10. नीम की 20 पत्तियां पीसकर एक कप पानी में मिलाकर लेने से हैजा ठीक हो जाता है।
11. पिचके हुए गाल भरने के लिए, रात की बासी रोटी को सुबह के वक्त एक पाँव दूध के साथ खाएं, गाल भर जाएगे।
12. पित्त की बीमारी दूर करने के लिए, 1 ग्राम अजवाइन में 3 ग्राम गुड़ मिलाकर खाएँ.
13. भूख कम लगने पर हर रोज 30 ग्राम हरे धनिये का रस पीने से भूख बढ़ जाती है।
14. भोजन के बाद पेट का भारीपन दूर करने के लिए, नींबू के रस से भीगी हुई सौंफ खाएँ. भारीपन दूर होगा।
15. मुंह की बदबू दूर करने के लिए एक कप गुलाब जल में आधा नींबू निचोड़ लें और सुबह शाम कुल्लें करें, इससे मसूड़े व दांत भी मजबूत होते है।
16. हिचकी रुकने का नाम न ले रही हो तो चीनी खाये हिचकी रुक जाएगी।
17. आलू का लेप लगाने से चेहरे पे चमक आती है और चेहरा दाग रहित हो जाता है।
18. दूध को चेहरे पर लगाने से मैल से निकल जाता है।
19. एक ग्राम काली मिर्च पीसकर छाछ(लस्सी) के साथ लेने से पेट के कीड़े मर जाते हैं।
20. खाने के बाद थोड़ी मात्रा में सौंफ और मिश्री का सेवन करे।

chitika1

azn

Popular Posts