डार्क सर्कल होने के कई कारण हो सकते हैं। लोग इनसे छुटकारा पाने के लिए मार्किट में तरह तरह के ब्यूटी प्रॉडक्ट्स ढूंढते हैं। डार्क सर्कल की समस्या किसी को भी हो सकती है। ये सच है कि पुरुषों की तुलना में महिलाओं को ये समस्या जल्दी भी होती हैं अक्सर यह खराब खानपान, लाइफस्टाल में योग और एक्सरसाइज की कमी और टेंशन की वजह से होते हैं।
नींबू और आलू
ये दोनों चीजें ऐसी हैं जो अगर आपस में मिल जाएं तो डार्क सर्कल का जड़ से सफाया कर देती हैं। इसे लगाने से पहले आपको एक मिश्रण तैयार करना है। इसके लिए करीब आधे नींबू के रस में थोड़ा सा आलू का रस डालें। इसे अच्छी तरह मिला कर, रात को आँखों के काले घेरे पर लगाकर सो जाएं।
विटामिन सी
सिट्रस फल, बेरीज़, तरबूज़ – खरबूज़ा और दूसरी रंगीन सब्ज़ियों में विटामिन सी पाया जाता है।कोलाजेन, आखों लिगामेंट्स आदि को मजबूत बनाती है। विटामिन सी पलकें घनी होती हैं और ब्लड कंजेशन के कारण आंखों के नीचे की त्वचा के बदरंग होने को कम करता है। विटामिन सी मस्तिष्क में एक रसायन सेराटोनिन के बनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और सेराटोनिन नामक रसायन हमारी नींद के लिए ज़रूरी है।
खीरा
खीरा डार्क सर्कल को करने के लिए खीरा भी सबसे महत्वपूर्ण है। खीरे को कद्दूकस कर के उसे आँखों को रख के 30 मिनट के लिए आराम से लेट जाइए। फिर चेहरे को धो लीजिये
बदाम
बदाम को पीसकर बिल्कुल बारीक़ पाउडर बना लीजिये फिर इसे कच्चे दूध में मिलकर 5 मिनट रख दीजिये फिर रिंग फिंगर से हल्के हल्के डार्क सर्कल पर 5 मिनट मालिश कीजिये। फिर ठन्डे पानी से धो लीजिये।