आजकल बालों को स्ट्रेस करने का फैशन बहुत तेजी से चल रहा है। हर लडकी चाहती हैं कि उसके बाल स्ट्रेट हो। इसके लिए वह अपने बालों को स्ट्रेटनिंग मशीन या कैमिकल द्वारा स्ट्रेट करती हैं। लेकिन इसका इस्तेमाल आपके बालों के लिए नुकसानदेह हो सकता है।
आप ने अकसर यह सुना ही होगा कि वाउ यार उस लडकी के बाल देख कितने मस्त और अच्छे हैं काश मेरे बाल भी ऐसे घाने कर्ली होते, या मेरे बाल भी स्ट्रेट होते। तो कितना अच्छा होता। आप दूसरों के बाल देखते ही ऐसा बोलना शुरू कर देती है उनके बालों तारीफ करते थक्कती नहीं हैं, लेकिन अपने बालों पर थोडी बहुत मेहनत नहीं करती है।
एक्सपर्ट कहते है कि अगर आप अपने बालों से थोड-सा प्यार करने लगें तो आपके बालों की इसी तरह से तारीफ होगी है। ये कुदरत का दिया हुआ आपको तोहफा है इनकी अच्छे से देखभाल करें, और आप भी बन जाएं सौंंदर्य की रानी। तो जानते है बालों की सही देखभाल का राज। साथ ही उन्हें और अच्छा कैसे बना सकते हैं।
आप ने अकसर यह सुना ही होगा कि वाउ यार उस लडकी के बाल देख कितने मस्त और अच्छे हैं काश मेरे बाल भी ऐसे घाने कर्ली होते, या मेरे बाल भी स्ट्रेट होते। तो कितना अच्छा होता। आप दूसरों के बाल देखते ही ऐसा बोलना शुरू कर देती है उनके बालों तारीफ करते थक्कती नहीं हैं, लेकिन अपने बालों पर थोडी बहुत मेहनत नहीं करती है।
एक्सपर्ट कहते है कि अगर आप अपने बालों से थोड-सा प्यार करने लगें तो आपके बालों की इसी तरह से तारीफ होगी है। ये कुदरत का दिया हुआ आपको तोहफा है इनकी अच्छे से देखभाल करें, और आप भी बन जाएं सौंंदर्य की रानी। तो जानते है बालों की सही देखभाल का राज। साथ ही उन्हें और अच्छा कैसे बना सकते हैं।
एलोवेरा जेल पैक- एलोवेरा आपके बालों के लिए कमाल की जडी बूटी है। आधा कप गर्म तेल और एलोवेरा जेल मिलाकर मिश्रण तैयार कर अपने बालों में लगाए। यह हेयर मास्क की तरह लगता है लेकिन काम कंडीशनर के रूप में करता है। 30-40 मिनट लगाकर इसे धो ले। इससे आपके बाल चमकदार और स्ट्रेस हेा जाएगे।
अंडा आपके बालों को सीधा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसके लिए 2 अंडों को फेंटकर उसमें 2 चम्मच ऑलिव आइल मिक्स करें। फिर इसे पेस्ट को बालों में लगाएं। एक घंटे बाद इसे शैम्पू से धो लें। इससे ना केवल आपके बाल सीधे होंगे बल्कि मजबूत भी बनेंगे।
मुल्तानी मिट्टी भी कुदरती तौर पर आपके बालों को स्ट्रेट करने में काफी मदद करती है और माइल्ड क्लीजिंग एजेन्ट होने के कारण यह आपके बालों को किसी तरह का नुकसान भी नहीं पहुंचाती है।
दूध एक स्प्रे बोतल में एक तिहाई कप पानी और थोडा सा दूध मिक्स कर लें। नहाने से 1 घण्टा पहले अपने बालों पर इसे स्प्रे करें और बालों को कंघे से सुलझा लें। फिर अपने बालों को शैम्पू और कंडीशनर से धो लें। आपके बाल दोबारा शैम्पू करने तक सीधे रहेगे।