head

Translate

This Article view

How to get glowing face with potato face packs, चेहरे के दाग करता दूर, चेहरे की सुंदरता बढ़ाने के लिए लगाएं आलू का फेसपैक , बड़े काम का आलू

चेहरे के दाग-धब्बे हटाने और आंखों के डार्क सर्कल कम करने के लिए आलू का इस्तेमाल काफी समय से किया जाता रहा है. आलू का रस आंखों के आसपास लगाने से यह आंखों की सूजन को कम करता है.अक्सर लोग सोचते हैं कि कहीं आलूखाने से चर्बी न बढ़ जाए लेकिन आलू में ऐसे कई गुण हैं जिन्हें आप जानेंगे जो इसे जरूर खाना चाहेंगे। आलू में विटमिन सी, विटमिन बी कॉम्पलेक्स, आयरन, कैल्शियम, मैगनीज और फास्फोरस काफी मात्रा में पाए जाते हैं। आलू चेहरे के दाग भी दूर करता है। चेहरे का ग्लो बढ़ाने और त्वचा में कसाव लाने के लिए घर पर कैसे तैयार करें आलू के फेसपैक...आज हम आपको आलू के कुछ ऐसे ही गुणों के बारे में बता रहे हैं :



नैचरल क्लींजर : आलू एक नैचरल क्लींजर है। आलू के साथ खीरे को मिक्स करके चेहरे पर लगाएं। इससे चेहरा साफ होगा।
मुँहासे के लिए यह फेसपैक आपकी त्‍वचा में निखार लाने के साथ ही मुंहासे वाली त्‍वचा की सूजन को कम करने में भी मददगार है. इस फेसपैक को बनाने के लिए बिना छीले आधे आलू का पेस्‍ट बना लें और उसमें 3 से 4 चम्‍मच मुल्‍तानी मिट्टी और कुछ बूंदें गुलाब जल की मिलाकर पेस्ट तैयार करें. अब इस पेस्‍ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें. यह पैक आपकी स्किन को चमकदार बनाता है.
त्वचा टाइट करने के लिए : आलू और अंडे के फेसपैक को लगाने से चेहरे के पोर्स टाइट होते हैं. आधे आलू के रस में एक अंडे का सफेद हिस्सा मिलाकर अच्छी तरह मिक्स कर लें. इसे चेहरे और गर्दन पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें. बाद में सादे पानी से चेहरा धो लें. आपको तुरंत फर्क नजर आएगा.
निखार के लिए आलू और हल्‍दी के फेसपैक के नियमित उपयोग से त्‍वचा का रंग साफ होने लगता है. आधे आलू को कद्दूकस करके इसमें एक चुटकी हल्‍दी मिलाकर चेहरे पर लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें. बाद में चेहरा पानी से साफ कर लें. इस फेसपैक को हफ्ते में एक बार जरूर लगाएं.

डार्क स्पॉट होने पर : चेहरे पर या आंखों के आसपास डार्क स्पॉट होने पर आलू सबसे फायदेमंद है। चेहरे पर ब्लैक स्पॉट हैं, तो आलू के स्लाइस को चेहरे पर रगड़ें और धीरे-धीरे मसाज करें। मसाज करने के बाद ठंडे पानी से धो लें। कई बार ऐसा होता है कि कोई फेशियल हमारे चेहरे को शूट नहीं करता। ऐसे में, चेहरे पर दाग पड़ने लगते हैं। इसके लिए आलू बेस्ट रेमिडी है।
मुलायम त्वचा : आधे आलू को छिलकर उसका रस निकाल लें और इसमें दो चम्‍मच कच्‍चा दूध मिलाकर अच्‍छी तरह मिक्‍स करके कॉटन की मदद चेहरे और गर्दन पर लगाएं. फिर 20 मिनट के बाद इसे धो लें. सप्‍ताह में तीन बार इसे लगाने से चेहरे पर फर्क साफ नजर आने लगेगा.
धूप से चेहरा खराब होने पर : गर्मियों में सन बर्न होने पर आलू से बेहतर उपाय नहीं। आप आलू के स्लाइस काटकर फ्रिज में रख दें। उसके बाद ठंडे आलू को सन बर्न एरिया पर लगाएं। स्किन साफ, स्मूद और सॉफ्ट रहेगी। आंखों के डार्क सर्कल दूर करने के लिए आलू एक प्राकृतिक उपाय है। आंखों के नीचे काले घेरे होने पर आलू का रस निकाल कर आंखों पर लगाएं।
स्किन कलर के लिए : चेहरे की रौनक को बनाए रखने के लिए आलू को चेहरे पर लगाएं और 30 मिनट तक लगा रहने दें। आलू को रोज लगाने से चेहरे का रंग साफ होने लगता है और किसी तरह की सूजन हो, तो वह कम होने लगती है। आप आलू के मिक्सचर में नींबू भी मिला सकते हैं। नींबू में विटमिन सी होता है, जो स्किन के कलर को साफ करता है

रूखी त्वचा के लिए फायदेमंद : जिनकी स्किन ड्राय होती है, उनके लिए आलू परफेक्ट है। दही में आलू को मिक्स करके मास्क बनाएं। इसे चेहरे पर 20 मिनट तक लगाकर रखें। आलू चेहरे की चमक और एंटी-एजिंग के साथ-साथ स्किन के डेड सेल को भी खत्म करता है। चेहरे पर 10 मिनट आलू लगाएं रखने से स्किन के डेड सेल खत्म होने लगते हैं।
जलन करे दूर : शरीर में रैशेज, जलन और खुजली होने पर आलू को काट कर लगाएं। इससे जलन में काफी आराम मिलेगा।
आप ने कभी आलू का फेस पैक इस्तेमाल किया है ? तो हमें कमेंट👇 कर के बताये।

chitika1

azn

Popular Posts