पार्टी में या कहीं बाहर जाने के लिए ढेर सारे मेकअप प्रोडक्ट जैसे मैट प्राइमर, कंसीलर, फाउंडेशन, ब्लश और मस्कारा का इस्तेमाल करने के बाद घर आकर मेकअप हटाने के लिए जोजोबा ऑयल का इस्तेमाल करें .
सोलफ्लॉवर' के निदेशक अमित सारदा ने मुताबिक मेकअप हटाने के लिए जोजोबा ऑयल सबसे बेहतर है. इसके इस्तेमाल के लिए रूई के फाहे पर जोजोबा ऑयल की कुछ बूंदे लेकर पूरे चेहरे पर अच्छे से मलें. तेल रोमछिद्रों में समाकर गहराई से त्वचा को साफ करता है और इससे मेकअप भी आसानी से निकल जाता है.