head

Translate

This Article view

pomegranate scrub अनार से ऐसे बनाएं नैचुरल स्क्रब

अनार खाना तो हर किसी को बेहद पसंद होता है। इसमें विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन ई, फॉलिक एसिड और कई तरह के एंटी ऑक्सीडेंट होते हैं जो हैल्दी रहने के लिए बहुत जरूरी है। मगर क्या आप जानते हैं अनार का इस्तेमाल स्क्रब से लेकर फेस मास्क के रूप में भी किया जा सकता है। 


 कोकोनट ऑयल- 1 1/2 टीस्पून चम्मच, शुगर- 1/2 टीस्पून
, अनार के दाने-5 टेबलस्पून चम्मच, मलाई- 2 टीस्पून 

एेसे बनाकर लगाएं स्क्रब 
अनार का स्क्रब बनाने के लिए सबसे पहले 1/2 टीस्पून शुगर  को अच्छे से पीस लें। फिर उसमें 5 टेबलस्पून चम्मच अनार के दानों को क्रश करें। अब एक कटोरी में सारी सामग्री मिला लें। इस तरह आपका स्क्रब बनकर तैयार है। 

इस स्क्रब का इस्तेमाल करने से पहले चेहरे को माइल्ड फेसवॉश से अच्छे धो लें। अब हल्के हाथों से गर्दन और चेहरे पर सर्कुलर मोशन में 10 मिनट तक मसाज करें। अनार के स्क्रब लगाने से डेड स्किन आसानी से निकल जाएगी और चेहरे पर ग्लो आएगा। हफ्ते में 3 बार इस स्क्रब का इस्तेमाल करें। 

chitika1

azn

Popular Posts