आज हम आपको एक ऐसी हीरोइन से मिलवाने जा रहे हैं जिन्हें बालों में सेंट छिड़कना बहुत पसंद हैं. ये हीरोइन कोई और नहीं बल्कि अमेरिकी अभिनेत्री एवा मेंडिस हैं.
एवा ने हाल ही में एक ब्यूटी प्रोडक्ट कंपनी एवन के साथ मिलकर सेंट हेयर की रेंज लॉन्च की है.
एवा मेंडिस का कहना है कि वह अपने बालों पर सेंट छिड़कती हैं ताकि वह जहां भी जाएं, अपने पीछे सेंट की 'शानदार' खुशबू छोड़कर आएं.
एवा परफ्यूम्स को लेकर बहुत जुनूनी हैं. वे बालों के अलावा सेंट को कलाई और गर्दन के पीछे भी छिड़कती हैं.
अपनी चिकनी त्वचा का राज बताते हुए एवा कहती हैं कि माइल्ड लेजर ट्रीटमेंट से ऐसा संभव हो पाया है. यह त्वचा को चिकना बनाए रखने में मदद करता है.
आपको बता दें, एवा सप्ताह में सिर्फ दो बार अपने बाल धोती हैं और महीने में एक बार नारियल के तेल का मास्क लगाती हैं. साथ ही वे बालों में रात भर नारियल का तेल लगाकर रखती हैं और सुबह इन्हें धो लेती हैं.
एवा ने हाल ही में एक ब्यूटी प्रोडक्ट कंपनी एवन के साथ मिलकर सेंट हेयर की रेंज लॉन्च की है.
एवा मेंडिस का कहना है कि वह अपने बालों पर सेंट छिड़कती हैं ताकि वह जहां भी जाएं, अपने पीछे सेंट की 'शानदार' खुशबू छोड़कर आएं.
एवा परफ्यूम्स को लेकर बहुत जुनूनी हैं. वे बालों के अलावा सेंट को कलाई और गर्दन के पीछे भी छिड़कती हैं.
अपनी चिकनी त्वचा का राज बताते हुए एवा कहती हैं कि माइल्ड लेजर ट्रीटमेंट से ऐसा संभव हो पाया है. यह त्वचा को चिकना बनाए रखने में मदद करता है.
आपको बता दें, एवा सप्ताह में सिर्फ दो बार अपने बाल धोती हैं और महीने में एक बार नारियल के तेल का मास्क लगाती हैं. साथ ही वे बालों में रात भर नारियल का तेल लगाकर रखती हैं और सुबह इन्हें धो लेती हैं.