head

Translate

This Article view

types of men personalities रोमांटिक लगते हैं मर्दों के ये काम

 इस बात में कोई शक नहीं है कि महिलाओं को रोमांटिक पुरुष अच्‍छे लगते हैं लेकिन रोमांस को लेकर महिलाओं की पसंद अलग-अलग होती है। किसी को फूल पसंद हैं तो किसी को तोहफे। लेकिन कुछ चीज़ें ऐसी हैं जो मर्दों में महिलाओं को पसंद आती हैं और उन्हें वो पुरुष रोमांटिक लगते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं कि महिलाओं के अनुसार पुरुषों द्वारा किए गए वो कौन-से काम हैं जो उन्‍हें बहुत ज़्यादा रोमांटिक लगते हैं। इसे लेकर अमूमन सभी महिलाओं की राय एक जैसी है।

                        

जब भी महिलाएं अपने जीवन में रोमांटिक पलों की बात करती हैं तो उनके सामने कुछ खास लम्हे, हाव-भाव सामने आ जाते हैं जो उनके दिल को खुश कर देते हैं। भावनाओं के प्रति हमेशा से ही महिलाओं का झुकाव रहा है और जब कोई रोमांस का तड़का लगाकर इन भावनाओं को व्‍यक्‍त करता है तो ये उनके दिल को छू जाती है। रोमांस का मतलब ही है अपने प्‍यार को बयां करना। ऐसी कुछ कॉमन चीज़ें हैं जिन्‍हें पुरुषों द्वारा किए जाने पर महिलाओं को उनका व्‍यवहार रोमांटिक लगता है। तो चलिए जानते हैं इन चीज़ों के बारे में क्‍योंकि इनके बारे में हर मर्द को पता होना ज़रूरी है। 

माथे पर किस शायद से सबसे ज़्यादा रोमांटिक फीलिंग होती है। महिलाओं के लिए ये अहसास बहुत खास होता है और जब किसी महिला के साथ ऐसा होता है तो उसे अपना पार्टनर बहुत रोमांटिक लगने लगता है। माथे पर चूमने से आपकी कई सारी फीलिंग्‍स एकसाथ बयां हो जाती है। ये प्‍यार, सुरक्षा की भावना, सम्‍मान और खुशी को ज़ाहिर करता है।

स्पेशल तारीखें याद रखना महिलाओं की ज़िंदगी में दिन और तारीखें बहुत महत्‍व रखती हैं। स्‍पेशल डेट्स याद रखना बहुत मुश्किल होता है। अकसर मर्द ऐसी तारीखों को भूल जाते हैं लेकिन अगर आप इन तारीखों जैसे सालगिरह की डेट वगैरह को याद रखने की कोशिश करेंगे तो इससे अपनी पार्टनर के दिल में खास जगह बना पाएंगे। उन्‍हें ये बहुत रोमांटिक लगेगा। जब कोई महिला खुद को खुश करने के लिए अपने पार्टनर को प्रयास करते हुए देखती है तो उसे सुरक्षा का एहसास होता है।

सरप्राइज़ विज़िट अगर आप दोनों एक-दूसरे से काफी दूर रहते हैं तो किसी दिन अपनी पार्टनर के घर बिना बताएं सरप्राइज़ देने पहुंच जाएं। आपका यूं अचानक आना उन्‍हें काफी रोमांटिक एहसास दिलाएगा।

बिना किसी कारण उन्हें थाम लें महिलाओं को अपने पार्टनर का हाथ थामकर चलना भी बहुत रोमांटिक लगता है। जब आप बिना किसी इरादे के उन्हें थामेंगे तो इससे उनके दिल को बहुत खुशी मिलेगी। इससे उन्हें आप दोनों के बीच रोमांस का एहसास होगा। 

खुद तैयार करें तोहफा महिलाओं को तोहफे और सरप्राइज़ पसंद होते हैं और जब आप खुद उनके लिए कुछ करते हैं तो वो ना केवल आपकी तारीफ करती हैं बल्कि उन्हें ये सब बहुत रोमांटिक लगता है। आपको ये देखना है कि आपकी पार्टनर को क्‍या पसंद है और उसी के हिसाब से उनके लिए कोई गिफ्ट या सरप्राइज़ तैयार करना है। आपके गिफ्ट को देखकर उन्‍हें जो खुशी होगी वो रोमांस का एहसास कराएगी। 

महिलाएं और खाना आपके लिए तो वो रोज़ ही खाना बनाती होंगी लेकिन इस बार उन्‍हें खुश करने के लिए आपको खाना बनाना है। अपने पार्टनर का खाना बनाना महिलाओं को बहुत रोमांटिक लगता है। जब कोई मर्द अपनी पार्टनर के लिए खाना बनाता है तो इससे उन्‍हें बहुत खुशी मिलती है।

उन्हें सपोर्ट करने के लिए कुछ करें अगर आपकी पार्टनर पब जाना चाहती हैं तो आपको उन्‍हें वहां ले जाना चाहिए। इससे आप दोनों के रिश्‍ते में खुशी और रोमांस बढ़ेगा। वो आपको अपने दोस्‍तों से भी मिलवाएंगी और उन्‍हें बताएंगी कि आपका स्वभाव कितना रोमांटिक है।


chitika1

azn

Popular Posts