न्यूयॉर्क के CIE Denim नाम के एक ब्रांड ने हाई राइज जींस डिजाइन की है. ये जींस उल्टी तरह से डिजाइन की गई हैं. इन जींस में बेल्ट और पॉकेट कमर के बजाए ऐड़ी की जगह है बता दें, इन जींस का डिजाइन अमेरिका की हॉरर वेब टीवी सीरीज 'स्ट्रेंजर थिंग्स' से प्रेरित है
इन इनवर्टेड या अपसाइड डाउन डेनिम जींस को 'Will' नाम दिया गया है.
वहीं डबल बैक पैनल वाले डेनिम शॉर्ट्स का नाम 'EI' रखा गया है.
इन डेनिम इनवर्टेड जींस की कीमत $ 495 यानी 33,905 के आस-पास है.
इन अपसाइड डाउन शार्ट्स की कीमत $ 385 यानी 26,370 बताई जा रही है.
इन इनवर्टेड जींस के डिजाइन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. कई लोग जींस के उल्टे डिजाइन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आइए जानें, लोगों का क्या कहना है इन उल्टी तरह से डिजाइन की गईं जींस के बारे में...
एक यूजर ने ट्वीट किया, अपसाइड डाउन डेनिम शॉर्ट्स? दुनिया का अंत करीब है.
वहीं एक यूजर ने लिखा, मैं माफी चाहता हूं, लेकिन आपको ये देखना चाहिए. (Photo: CIE Denims, Instagram)
हालांकि यह पहली बार नहीं है जब जींस के अजीब-गरीब ट्रेंड देखने को मिला हो.
इससे पहले 'एक्सट्रीम कट आउट जींस' खूब चर्चा में थी जिसमें सिर्फ कतरनें और जेब ही नजर आती हैं.
भले ही इस जींस में 20 ग्राम फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है लेकिन इस जींस की कीमत 12,000-20,000 रुपए तक है.
ये डिटैचेबल जींस भी देख लीजिए जरा.
Mike, Nancy और Maxine है.
No comments:
Post a Comment