हर दिन एडवांस होती मोबाइल टेक्नोलॉजी ने स्मार्ट फ़ोन्स की दुनिया मे क्रांति ला दी है. हर दिन नए नए फीचर वाले स्मार्ट फ़ोन बाज़ारो में लांच किए जा रहे हैं. लोगों में अच्छे से अच्छे स्मार्ट फ़ोन्स खरीदने की होड़ लगी हुई है. इसकी सबसे बड़ी वजह स्मार्ट फोन में हाई क़्वालिटी कैमरे का होना है. स्मार्ट फ़ोन में इन दिनों फ्रंट और बैक कैमरे के चलते लोगों मे सेल्फी का क्रेज़ बढ़ता जा रहा है. मोबाइल के फ्रंट कैमरे से खुद की तस्वीर निकलना इतना आसान हो गया है कि लोग पहले जैसे फ़ोटो क्लिक करने के लिए दूसरों का सहारा नहीं लेते. वो ख़ुद ही अपने महंगे स्मार्ट फ़ोन के फ्रंट कैमरे से अपनी तस्वीरे लेना ज्यादा पसंद करते हैं जिसे सेल्फी कहते है. इन दिनों युवाओं में सेल्फी लेने का क्रेज़ इस कदर बढ़ गया है कि पब्लिक गैदरिंग हो या कोई प्राइवेट ओकेशन हर कोई एक दूसरे के साथ सेल्फी लेते नज़र आता है. सेल्फी के प्रति लोगो की बढ़ती दीवानगी ने कई मानसिक और शारिरिक बीमारियों को जन्म दिया है जिसमे 'सेल्फी एल्बो' सबसे अनोखा और नया एडिशन है.
सेल्फी एल्बो क्या है
'टेनिस एल्बो' और ' गोल्फर एल्बो' का नाम तो अपने पहले सुना ही होगा पर अब 'सेल्फी एल्बो' के लिए भी तैयार हो जाइए. बार बार अपने मोबाइल से सेल्फी लेने के क्रम में हम ये भूल जाते है कि हमारे हाथ और खास तौर पर कोहनी पर इससे जोर पड़ता है. और अगर हम सेल्फी लेने का सिलसिला लंबे समय तक जारी रखते है तो कुछ समय बाद हमारी कोहनी में दर्द शुरू हो जाता है जिसे सेल्फी एल्बो का नाम दिया गया है.
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgQ0ZlbTnvgn8pQtp9-9I8xtEKanD6C0wKGzKK5D4ZzGuSlrpZPHLpk8ul_Y6jHItDZY4XdwKhOrjlBMjQBaSd2dTcnHrYAixrgue6rYX8vR5vwaTFg50p0h-BtKllqEvc5_GeJuN2NSN-8/s400/selfie7.jpg)
सेल्फाइटिस बीमारी
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgr4EZju5309yDcDU_aJqBLcLspc5xeLZjaPGtIq13VYbT5nXaGJY3b0I-4xihIPhbaKzXl9Pcq8Wb2meO7naxyGAep2l2mEt3H7c93o-eOB2FtG_sbN755lMrVRoccrrNOXHptlFpPr75U/s400/worstselfies.jpg)
सेल्फाइटिस के पीड़ित व्यक्ति या युवा दिन में कई बार मोबाइल फ़ोन से सेल्फी लेते दिखेंगे
ऐसे युवाओ के वास्तविक दोस्तो से ज्यादा सोशल मीडिया में फ्रेंड्स होते है
सोशल मीडिया में जरूरत से ज्यादा समय ऑनलाइन रह कर फोटोज अपलोड करते है और दुसरो के लाइक्स और प्रशंसा के भूखे होते है
ऐसे युवाओ का पारिवारिक रिश्ता प्रभावित होता है, और इनकी सोशल लाइफ न के बराबर होती है
गुस्सा, चिड़चिड़ा पन, अपनो से हर वक़्त नाराज़ रहना और अकेले रहने पर जोर देना सबसे महत्वपूण लक्षण है
बार बार सेल्फी लेने से और भी बहुत सी परेशानियां पेश आ सकती है, जिसमे फेसिअल स्किन का मोबाइल की फपश लाइट के ज्यादा एक्सपोज़र से ड्राई होना और समय से पहले चेहरे पर झुर्रियों का आना शामिल है.
No comments:
Post a Comment