आइस क्यूब को ज्यादातर गर्मियों में तपती धूप में ठंडक प्रदान करने के लिए उपयोग किया जाता है. लेकिन आइस क्यूब का उपयोग महज खाने, पीने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि आइस क्यूब गार्मियों में चेहरे की रंगत निखारने तथा सनबर्न, काले दाग, कील मुंहासों तथा सौंदर्य से जुड़ी अनेक समस्याओं का सरल तथा सस्ता उपचार साबित होते हैं. सौंदर्य विशेषज्ञ शहनाज हुसैन का कहना है कि आइस क्यूब से जहां सौन्दर्य समस्याओं के प्राकृतिक उपचार में मदद मिलती है वहीं आइस क्यूब, फेशियल स्पा तथा सैलून जैसे महंगे सौंदर्य उपचारों के मुकाबले कहीं ज्यादा प्रभावी साबित होते हैं.
उन्होंने कहा कि चेहरे पर आइस क्यूब की मसाज से त्वचा में खिंचाव आता है तथा छिद्रों से गंदगी बाहर निकलती है. लेकिन आइस-क्यूब को सीधे कभी चेहरे पर कतई न मलें क्योंकि इससे चेहरे की कोशिकाओं को नुकसान पहुंच सकता है. आइस-क्यूब को हमेशा साफ कॉटन के कपड़े में लपेटकर ही चेहरे की हल्के-हल्के ऊपर से नीचे तथा दाएं से बाएं ओर मसाज करें. हल्के-हल्के मसाज करने से त्वचा में ताजगी तथा रंगत में निखार का साफ अहसास देखा जा सकता है.
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEh0IxzPvgudvdHWhhUyUA5RqszeOAU3ULsZMvcd2e910Fx7rlAQDgpU59QU1XYsQAhHxgYFzJJq0erN7Ldv38rBR5gFons2dZoCGs3O25EGYUm54bn8qe-xTnVimujnuL1L8lRn-1CtWKVF/s320/13-ice-130912.jpg)
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhsS0BXfeAdHDgzX9xmhmGp0UtB7kVdhHJJU8gb6LjuceHi8brGxivBSvnagQx9inNNg-dwFeGOQMvGdtcS0yaBTiSTvBMnYONc4A2pwUYH7ty58mfgSYtW1XccWXzlrSKxoSLDGjYRq16o/s400/mvv.jpg)
हर्बल क्वीन के नाम से मशहूर शहनाज हुसैन ने कहा कि अगर त्वचा में चोट की वजह से सूजन आ जाए तो आइस-पैक्स से त्वचा की जलन तथा सूजन को राहत प्रदान करने में मदद मिलती है. आइस-क्यूब आंखों में सूजन के लिए भी रामबाण का काम करती है.
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgkLSCFenHQe8Htc-94XiiPFQWyY8eScNXVXfecM33T1D9d5n-TVkzFQ_J3vzhO30PyaooyIUQUVMSCnVxOqGJhuuEEwUeZoGmPfAuG4JPIgI8pnQnOYq5oJL9LTtxcMtFt5FibATkIhfD8/s320/rub-face-with-ice-cube-in-towel.jpg)
चेहरे पर आइस क्यूब से चेहरे की झुर्रियों को रोकने में मदद मिलती है. मुट्ठी भर आइस क्यूब में लवैंडर, जैस्मिन तेल की बूंदें डालकर कपड़े में लपेटकर चेहरे की मसाज करने से त्वचा की यौवनता लौट आती है. आइस क्यूब में संतरा, नींबू, स्ट्राबेरी का रस मिलाकर नैपकिन में डालकर चेहरे की मसाज करने से चेहरे के छिद्रों को टाइट करने में मदद मिलती है जिससे आप युवा लगते हैं.
आइस क्यूब टिप्स
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjnf3tkK3FKBUX-CKcawQPmUP_kKNs9oISaTRZhUbJbDv5oHTb35M97fL1K0XxWipvMhP1s9uXfa1t-M0YxItj7tm1kXk1Bx_LkqGoxsAt0zC292FbP7B5veMsfN-UxcpJuIEfYIc0tfBU7/s400/maxresdefault+%25281%2529.jpg)
* त्वचा पर चकत्ते, फोड़े, फुन्सियों में भी आइस-क्यूब काफी लाभकारी माने जाते हैं. अगर फोड़़े, फुन्सियों की वजह से चेहरे पर जलन तथा सूजन महसूस हो रही हो तो आइस-क्यूब के उपयोग से काफी राहत मिलती है.
* आइस-क्यूब के लगातार उपयोग से छिद्र बंद हो जाते हैं जिससे कील मुहांसे निकलने बंद हो जाते हैं.
* यदि आप किसी पार्टी में जाने की जल्दी में हैं तथा आप मेकअप के लिए समय नहीं निकाल पा रहे हैं तो भी साफ कपड़े या नैपकिन में आई क्यूब लपेटकर चेहरे तथा त्वचा पर रगड़ने से त्वचा में निखार आएगा तथा चेहरे की आभा बढ़ेगी.
No comments:
Post a Comment