head

Translate

This Article view

first time date tips डेट पर जाने के लिए खास टिप्स

एक्साइटेड हैं और हल्का सा नर्वस भी फील कर रही हैं, डोंट वरी, नर्वसनेस उस तरफ भी होगी ही। लेकिन.. अगर आप अपनी लाइफ में पहली बार किसी के साथ डेट कर रही हैं तो आपके लिए कुछ खास टिप्स हैं।  पहली डेट पर आपका व्‍यवहार कैसा होना चाहिए, आपको किस तरह के कपड़े पहनने चाहिए और आपको अपने जेंटलमैन को कैसे इम्प्रेस बनाएं रखना है।


1. पहली बार डेट पर जाने के एक्साइटमेंट में अक्सर लड़कियां ऐसी ड्रेस पहन लेती हैं जिसमें न वह सही से बैठ पाती हैं और न ही सही से चल पाती हैं। पहली डेट पर बिल्‍कुल आरामदायक कपड़े पहनकर जाने चाहिए, ताकि आपको कपड़ों को लेकर कोई दिक्‍कत या झंझट न लगे।   

2. अगर आपका पार्टनर आपको बोलें कि वह आपको कहीं बाहर ले जाना चाहता है और आपके साथ एक शाम बिताना पसंद करेगा, तो उसका दिल रखने के लिए उसकी हां में हां करने की जरूरत नहीं है, जब कम्‍फर्ट हो जाएं, तभी हां बोलें। डेट पर जाने के बाद भी उसके पूछने पर अपनी पसंद का ऑर्डर दें न कि हड़बड़ी में दे दें।

3. अगर आप डेट पर किसी पुरूष को इम्प्रेस करना चाहते हैं तो उसे महसूस कराएं कि आपके हीरो यानि मैन हैं। जैसे- अगर आपको कुछ चाहिए तो वेटर को खुद न बुलाकर उनसे ही बुलाने को कहें। उन्हे मौका दें कि वो आपके प्रोटेक्टटर बनें और आप पर प्यार बरसाएं।

4.  पहली ही डेट पर एकदम से पेट भर खाने की जरूरत नहीं है। वह आपको बहुत फोर्स करेगें लेकिन बेहतर होगा कि आप सीमित और लाइट चीजें ही खाएं। इससे आप हंसी का पात्र नहीं बनेगी और आपका क्लास भी मेंटेन रहेगा। 

5. डेट पर जब भी पार्टनर आपका हाथ पकड़ें, उसे महसूस होना चाहिए कि आपके हाथ बहुत मुलायम हैं। उसे खुद का हाथ आपके हाथों में बड़ा और कठोर महसूस होना चाहिए, इससे उसका आप पर प्‍यार और बढ़ेगा। हाथों को मुलायम रखने के लिए मैनीक्‍योर करें और हमेशा मॉश्‍चराइजर लगाकर रखें। 

6. पहली डेट पर ऐसी तैयार न हों कि हर दो मिनट में टच देने के लिए बाथरूम जाना पड़ें। कभी बाल संवारने की जरूरत आ पड़े तो कभी लिपिस्टिक लगाने की। ऐसा करके आप अपना कीमती वक्‍त ज़ाया कर देगी और पार्टनर के साथ बिताएं जाने वाले समय को किल कर देगी।       
           
7. डेट पर जाते समय अपने फोन को दूर रखें। हर समय अपने फोन पर ध्‍यान देना सही नहीं है। वैसे भी आप अगर किसी के साथ बैठी हुई हैं तो बातचीत के दौरान ध्‍यान उस व्‍यक्ति पर होना चाहिए न कि मोबाइल पर। 

8.  डेट पर जाने के बाद कभी भी अपने पार्टनर के साथ दूसरे लड़कों या उनके साथ हुई डेट या घूमने-फिरने के बारे में बात न करें। इससे आप दोनों के रिश्ते पर प्रभाव पड़ सकता है। इससे अच्छा होगा कि आप अपने बारे में या हाल ही में आपने क्या किया, उस बारे में बात करें। 

9. सआपकी बातें लंबे समय तक आराम से चले, इसके लिये आप उनसे कुछ आम से सवाल जवाब कर सकती हैं। आप उनसे उनके शौक, फेमिली, हॉबी, दोस्‍तों, उनके फेवरेट म्‍यूजिक आदि के बारे में पूछिये। कुछ ऐसे सवाल जैसे, राजनीति, सैलरी या फिर उनकी ईगो को हर्ट करने वाले सवाल ना पूछें। 

10. ज्यादा पिएं नहीं: पहली डेट पर जाते ही टल्ली न हो जाएं। मूड बदलने के लिए आप थोड़ा सा पी सकती हैं लेकिन ज्यादा न पिएं, वरना बहक सकती हैं।


Searches related to first time date tips


chitika1

azn

Popular Posts