head

Translate

This Article view

homemade night cream घरेलू नाईट क्रीम

दिनभर की एक्टिविटी से थकान होना लाजिमी है। इससे त्वचा की प्राकृतिक चमक और नमी भी खोने लगती है।
रात में सोते वक्त हमारी त्वचा खुद को जल्दी रिपेयर करती है। इसलिए ऐसे में अगर आप नाइट क्रीम लगा कर सोते हैं तो, यह क्रीम को अच्छी तरह से सोख लेगी और आपको दूसरे दिन बेस्ट रिजल्ट देगी। आसानी से तैयार हो जाने वाली नाइट क्रीम आप भी आजमाएं।



1.ग्रीन टी में ढेर सारे एंटीऑक्सीडेंट होते हैं। जो चेहरे को झुर्रियों से बचाते हैं ।साथ ही यह पिंपल्स होने से रोकते हैं। क्योंकि इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं।  बी वैक्स और बादाम तेल को डबल बॉयलर में गर्म करें। जब यह पिघल जाए तब आंच से हटा दें और इसमें एलोवेरा जेल मिक्स करें। इसके बाद इसमें ग्रीन टी का रस और गुलाब जल मिलाएं। आप की क्रीम तैयार हो गई। इसे किसी कंटेनर में भर ले।
2.  एक चम्मच दूध की मलाई, एक चम्मच गुलाबजल, एक चम्मच जैतून तेल, एक चम्मच ग्लिसरीन।
सभी सामग्रियों को एक साथ मिक्स कर लें और पेस्ट बना लें। फिर इसे किसी डिब्बे में बंद करके रखें और रात में प्रयोग करें।
3. इस क्रीम में हल्दी, चंदन पाउडर और केसर का प्रयोग किया गया है। जो कि चेहरे का रंग साफ करने के लिए जाना जाता है। 7-8 बादाम, आधा कप दही ,एक चुटकी हल्दी, एक छोटा चम्मच चंदन पाउडर, चार -पांच बूंद नींबू का रस, 3-4 केसर के धागे। बादाम को रात भर के लिए भिगोकर रखें और फिर अगली सुबह होने पर छीलकर मिक्सी में पीस लें। फिर उसमें दही, हल्दी पाउडर, नींबू का रस, चंदन पाउडर और केसर मिलाएं इसे एक कंटेनर में भरकर रख लें और यूज़ करें।

chitika1

azn

Popular Posts