गुलाब जो प्रेम और सुंदरता का प्रतीक है। जहां लोग गुलाब के जरिये अपने इश्क का इजहार करते हैं वहीं गुलाब का प्रयोग सौदर्ये प्रसाधन के लिए भी किया जाता है। पुराने जमाने से ही गुलाब की पंखुडियों का इस्तेमाल त्वचा के रंग को निखारने के लिए हुआ करता है। साथ ही राजकुमारियां तो गुलाब जल से स्नान किया करती थी। लेकिन वो कल की बात थी। आज लोगों के पास समय नहीं है लेकिन फिर भी वृहद स्तर पर गुलाब का प्रयोग सुदंरता निखारने के लिए होता है। इसलिये आज हम आपको गुलाब के कुछ फेस पैक बनाना सिखाएंगे जिससे आप गुलाब की तरह गुलाबी हो जाएं।
गुलाब फेस पैक गुलाब और ओट्स फेस पैक- गुलाब की पंखुड़ियों को पानी में 30 मिनट के लिये भिगो दीजिये, इसके बाद इसे बाहर निकाल कर उसके पीछे से किसी चम्मच से दबा कर पीस लीजिये। इमें पिसा हुआ ओट्स मिलाएं । यह फेस पैक आपकी त्वचा के लिये अच्छा है। इस फेस पैका को त्वचा पर लगाने से पहले चेहरे को पानी से धोएं।
गुलाब, बेसन और दही पैक- गुलाब की पंखुडियों को पीस लीजिये, उसमें बेसन और दही मिलाइये। इसके बाद उसमें हल्का सा गुलाब जल डालिये जिससे वह गाढा पेस्ट बन जाए। इसे अपने पूरे चेहरे पर लगाइये और सुखा लीजिये। इसके बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लीजिये।
गुलाब और चंदन पाउडर फेस पैक- ऑयली और एक्ने वाली त्वचा के लिये यह पैक अच्छा है। पिसी गुलाब जल की पंखुडि़यों को चंदन पाउडर के साथ मिलाइये। उमसें गुलाब जल और शहद मिलाइये और पेस्ट बना लीजिये। इसे गर्दन और चेहरे पर 15 मिनट के लिये लगाइये और बाद में ठंडे पानी से धो लीजिये।