head

Translate

This Article view

Neem Desi Ayurvedic Home Remedies, नीम देसी आयुर्वेदिक घरेलू नुस्खे,



नीम सभी प्रकार की त्वचा के लिए अनुकूल होता है और अन्य सामग्री के साथ मिलकर इसके गुण और भी बढ़ जाते हैं। अगर आप एक प्राकृतिक स्किन टोनर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो नीम का इस्तेमाल करके देख सकते हैं। यह अतिरिक्त तेल को निकलने से रोकता है, रोम छिद्रों को खोलता है और त्वचा को कसा हुआ और सुंदर बनाता है। इसके अलावा, मुँहासे, दाग और त्वचा के असमान रंग को हल्का करके धीरे-धीरे साफ करता है।सभी जानते हैं कि नीम सिर्फ एक पेड़ का नाम ही नहीं, बल्कि सेहत का खज़ाना भी है। लेकिन शायद ही आपको ये मालूम हो कि नीम आपके आंतरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ बाहरी सुंदरता के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। चाहे पिंपल्स, ब्लैकहेड्स या फिर फाइन लाइन्स की समस्या हो या फिर डेंड्रफ या हेयरफॉल से परेशान हों, नीम आपकी मदद कर सकती है। जानिये त्वचा और बालों के लिए नीम के फायदे और इसे इस्तेमाल करने के तरीके।


स्किन इंफेक्शन से बचाव
नीम की पत्तियों में एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटीवायरल तत्व होते हैं और इस वजह से ये त्वचा के लिए बहुत प्रभावशाली होती हैं। ये स्किन को बिना ड्राई किए सूजन व जलन भी दूर करती हैं।
  • मुलायम होने तक नीम की कुछ पत्तियों को उबालें।
  • कुछ देर में आप देखेंगे कि नीम की पत्तियों की वजह से पानी हरा होने लगेगा।
  • इस पानी को छान लें और अपने नहाने के पानी में इसे मिलाएं।
  • मुंहासे की समस्या से छुटकारा
गंदगी व बैक्टीरिया की वजह से रोमछिद्र बंद हो जाने के कारण मुंहासे होते हैं। नीम के इस्तेमाल से आप मुहांसों से छुटकारा पा सकते हैं।
पानी में कुछ नीम की पत्तियों को उबाल लें।
उस पानी में रूई डुबोएं और फिर उसे चेहरे पर लगाएं। इससे चेहरे का ऑयल व गंदगी साफ हो जाएगी।
आप नीम-खीरे या नीम-दही का फेसपैक भी लगा सकते हैं, इससे सिवेशस ग्लैंड्स से निकलने वाला अतिरिक्त ऑयल भी साफ हो जाएगा।
नेचुरल स्किन टोनर

नियमित रूप से इस्तेमाल करने पर नीम आपको झुर्रियों व झाइयों से दूर रख सकता है। ये पिगमेंटेशन पर भी काफी अच्छा असर दिखाता है। नीम के पानी के इस्तेमाल से मुहांसे के दाग भी कम हो जाते हैं और त्वचा में खिंचाव आता है।
  • नीम उबालें और उसका पानी निकाल लें।
  • ठंडा होने दें। इसे हर रात त्वचा पर लगाएं।
  • अगर आपकी स्किन ऑयली है, इसमें थोड़ा गुलाबजल मिलाएं और लगाएं।
  • सुबह चेहरा धोएं, त्वचा खूबसूरत व मुलायम हो जाएगी।
ड्राई स्किन का उपचार
अगर आपकी स्किन बहुत अधिक ड्राई है तो आपको नीम फेसपैक लगाना चाहिए। इसमें कुछ मॉइस्चुराइज़िंग तत्व होते हैं जो ड्राई स्किन को खुरदरी होने से बचाते हैं।
  • थोड़ा सा नीम का पाऊडर लें और उसमें कुछ बूंदें ग्रेप सीड ऑयल की मिला लें।
  • इसे अपने चेहरे पल लगाएं और दो तीन मिनट के बाद ठंडे पानी से धो लें।
  • एक हफ्ते में एक या दो बार इसे दोहराएं और फर्क देखें!
ब्लैकहेड्स और बड़े रोमछिद्र दूर
ब्लैकहेड्स, वाइटहेड्स और बड़े रोमछिद्रों को ठीक करने में नीम बहुत मददगार साबित होता है। इन समस्याओं से लड़ने के लिए आपको नीम की पत्तियों और संतरे के छिलकों का एक पेस्ट बनाना होगा।
  • नीम की पत्तियों व संतरे के छिलकों को पीसकर पेस्ट बना लें।
  • कुछ बूंदें शहद, सोयामिल्क और दही की डालें।
  • जल्दी परिणाम पाने के लिए हफ्ते में तीन बार इसे लगाएं।
  • अगर आपके ब्लैकहेड्स हैं तो प्रभावित स्थान पर थोड़ा नीम का तेल लगा लें।
बालों की समस्याओं से राहत
जब समस्या स्कैल्प की हो तो नीम के एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक तत्व आपकी बहुत मदद कर सकते हैं। नीम का तेल बालों को लंबा करने और डैंड्रफ को दूर करने के लिए भी अच्छा होता है।
  • हल्के हाथों से अपनी बालों की जड़ों पर नीम के तेल से मसाज करें।
  • इससे आपकी पतले बालों की समस्या भी सुलझ जाएगी।
  • डैंड्रफ दूर करने के लिए नीम के पाऊडर में पानी मिलाकर स्कैल्प पर लगाएं। एक घंटे के लिए छोड़ दें फिर शैंपू से धो लें।

chitika1

azn

Popular Posts