श्रीदेवी को दुनिया से गए 3 महीने हो गए लेकिन आज भी वो अपने फैंस के दिलो में जिन्दा है। उनकी कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता ऐसी अदाकारा कभी कभी ही जन्म लेती है श्री देवी मौत की खबर सुनते ही पूरा हिंदुस्तान सकते में आ गया था । आज भी जब लोग उन्हें याद करते है तो उनकी आँखे नाम हो जाती है ऐसा ही श्री देवी जी का एक फैन जो पुणे की फोटोग्राफर टोनू सोजतिया हैं। टोनू की कार पर श्रीदेवी के पोस्टर लगे हुए हैं। वे रविवार को पुणे से मुंबई श्रीदेवी के हसबैंड बोनी कपूर ने मिलने आईं। दरअसल, श्रीदेवी आज भी उनकी यादो में है ऐसी दीवानगी बताने के लिए टोनू श्री देवीं के हसबैंड से मिलना चाहती थीं। इतना ही नहीं बोनी कपूर भी अपनी श्री देवी के इस फैन को देखना चाहते थे। टोनू ने बोनी से मिलने के लिए टाइम मांगा था। ऐसे में जब ये फैन बोनी कपूर के पास पहुंची तो उन्होंने भी मिलने में देरी नहीं की। बोनी ने अपने ऑफिस में टोनू से मुलाकात करते हुए श्रीदेवी से जुड़ी यादें शेयर की। श्रीदेवी से जुड़ी यादें ताजा होने पर बोनी इमोशनल हो गए और उनका गला भर आया। टोनू ने बोनी को फिल्म 'सोलवा सावन' से श्रीदेवी की एक फोटो गिफ्ट की। टोनू से मुलाकात के बाद बोनी कार देखने ऑफिस से बाहर भी आए। आज भी श्री देवी की याद कर के उनके पति बोनी कपूर और बेटी जान्हवी और ख़ुशी की आँखे नाम हो जाती है।,श्री देवी की दोनों बेटियां सोशल मीडिया पर अक्सर फोटोज और विडिओ शेयर करती रहती है।