head

Translate

This Article view

Natural pack for shiny and unblemished skin चमकदार और बेदाग त्वचा के लिए प्राकृतिक पैक


दुनिया में कोई भी इंसान कितना भी खूबसूरत क्यों न हो पर वो और खूबसूरत होना चाहता है  हर कोई चाहता है मेरा चेहरा , बेदाग , चमकदार और मोतियों सा सफ़ेद रहे  जैसे आप सिनेमा में अभिनेत्री को देखते है आप  लेकिन आम आदमी की जिंदगी में इतनी व्यस्त है की धूप, प्रदूषण और उचित खान पान न होना  हमारे चेहरे पर असर दिखता है। खूबसूरत  त्वचा एक दिन में नहीं मिलती। अक्सर हम महंगे ब्यूटी पार्लर में जाते है और पीछे भागते हैं पर ये चेहरे को जयादा अच्छा करने की जगह ज्यादा बिगाड़ देता है  
प्राकृतिक फलो और फूलो अपनि त्वचा को और खूबसूरत बना सकते और इससे त्वचा को कोई नुकसान भी नहीं होता ।ये  आसानी से घर पर उपलब्ध हो जाता है  और चीज़ें आपको अपने किचन  और बगीचे में ही मिल जाएंगी। 

1 .  त्वचा पर आने वाली झाइआ, दाग धब्बे को हम सही देखभाल से रोक सकते है   हैं। एक अंडा ले और इसका पीला भाग और ज़र्दी अलग कर लें। पीले भाग को फेट कर चेहरे पर लगा लें।  20 मिनट तक लगा रहने दें। फिर ठन्डे पानी से चेहरे को धो दे। 
2 .आँखों के नीचे के काले घेरे यह ऐसे होते है जो जाने का नाम नहीं लेते! आंखें बंद कर कच्चे आलू, खीरे का टुकड़ा या फिर गुलाबजल से गीली रुई आँखों पर रखें। इसे 10-15 मिनट तक आँखों पर रहने दें। आप ऐसा फेस पैक लगाते वक़्त भी कर सकते हैं। रात को सोने से पहले काले खेरे पर बादाम के तेल से मालिश करें।
 3 . रात को सोने से पहले होठों पर शहद लगा लें। इसे रात भर लगा रहने दें। सुबह को शहद और चीनी के टुकड़े के मिश्रण से स्क्रब करें और डेड स्किन से छुटकारा पाएं। और दिन में घी दिन में तीन से चार बार होठों पर लगायें। 

4 . चेहरे पर मुहांसे की समस्या से हर कोई  परेशान हैं। कील मुहांसों की समस्या कभी भी हो सकती है  मुहांसे दूर करने के लिए टमाटर को आधे टुकड़े में काटें। टुकड़े को चेहरे पर लगायें। ये चेहरे पर का तेल को कम करता है। 
 5 . :धूप में पूरे दिन बाहर रहने से आपकी त्वचा पर कालापन हो जाता है। 1 छोटे चम्मच दही में एक चुटकी हल्दी और कुछ बूँद नींबू का रस मिलाएं। समय के साथ और निरंतर इन उपायों का इस्तेमाल कर आपको सही परिणाम मिलेंगे।
6 . चेहरे पर दाग धब्बों के लिए हर्बल उपाय: बढ़ती उम्र और क्षतिग्रस्त त्वचा का संकेत है चेहरे पर दाग धब्बे या पिगमेंटेशन। एक कटोरे में कच्चे आलू को घिस लें और इसमें नींबू का रस मिला लें। इसे चेहरे की त्वचा पर गोल गोल घुमाकर लगायें। 20  मिनट तक ऐसा लगा रहने दें और फिर उसके बाद  ठन्डे  पानी से धो लें। 


chitika1

azn

Popular Posts