बेडरूम को बनाये रोमांस से भरपूर। बेडरुम व जगह जहा वैवाहिक प्यार और लगाव महकता है। इसलिए जरुरी है की कुछ विचारो की मदद से आप अपने बेडरूम को रोमांस और प्यार से भरपूर जन्नत बनाये। बेडरूम घर का वह हिस्सा होता है, जहां आप और आपके पार्टनर का प्यार पनपता है और आपके रिश्ते को एक नया पड़ाव हासिल होता है।
खुशनुमा रंग चुने :-रंग आपको भावनाओ से जोड़ने का काम करते है इसलिए केवल उन्ही के रंगो का प्रयोग करे जो आपको आपके पार्टनर को पसंद हो।
अवस्थया न रहने दे :- यदि आप अपने बेडरूम को रोमांटिक रूप देना चाहती है तो आप सबसे पहले बेडरूम से बेकार की चीजों बाहर निकालना होगा ऐसा करने से कमरा बेवजह भरा हुआ नहीं लगेगा।
विशेष को पालो को याद करे :- खूबसूरत फ्रेम में आप अपनी शादी, हनीमून या अन्य प्यार भरे लम्हों की दीवारों पर सजाये इससे रिश्ते में नयापन व ताजगी बानी रहेगी।
मोमबत्तियों से सजाये :- अपने पार्टनर को रोमांटिक माहौल देने के लिए कमरे में पार्टनर की पसंदीदा सुगंध वाली मोमबतिया लगाए और उन्हें हमेशा जलाये।
कमरे को सुगन्धित रखे:- आजकल बाजार में सुगन्धित स्प्रे बहुत साडी अलग अलग खुश्बुओ में मिलते है इसे आप बेडशीट और पर्दो पर छिड़क सकती है इससे आपको हर वक़्त ताजगी का एहसास होगा।
रोमांटिक म्यूजिक :-अपने कमरे में जरुरत के हिसाब से रोमांटिक म्यूजिक चलाये ये आप दोनों केबीच खुशनुमा माहौल पैदा करेगी