head

Translate

This Article view

long lasting makeup tips मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखने में काम आएंगे ये टिप्स

गर्मी के मौसम में परफेक्ट मेकअप करना महिलाओं के लिए काफी कठिन हो जाता है और इससे भी ज्यादा कठिन होता है लंबे समय तक मेकअप को टिकाए रखना. चलिए जानते हैं कुछ ऐसे टिप्स जिनसे लंबे समय तक मेकअप खराब नहीं होगा.


मॉश्चराइजर- चेहरे को फ्रेश लुक देने के लिए कोई भी प्रोडक्ट इस्तेमाल करने से पहले मॉश्चराइजर को चेहरे पर लगाएं. द डेली स्टार पर मेकअप आर्टिस्ट कनिका गौरव टंडन ने कहा है कि मेकअप करने से पहले मॉश्चराइजर लगाना चाहिए लेकिन ये ध्यान रखना जरूरी है कि मॉश्चराइजर ऑयल फ्री हो. ऑयल फ्री मॉश्चराइजर से मेकअप लंबे समय तक टिका रहेगा. इसके अलावा शुरुआत में ऑयली स्किन पर मिनरल पाउडर फाउंडेशन लगाएं. इस पाउडर को फाउंडेशन लगाने वाले ब्रश से लगाएं.




होंठों का मेकअप- लिपस्टिक को लंबे समय तक होंठों पर लगे रहने देने के लिए लिप्स पर फाउंडेशन लगाएं. किसी नैचुरल पेंसिल से लिप्स की लाइनिंग करें और उसे फिल करें. इसके बाद लिपस्टिक लगाइए और आखिर में हल्की लिप ग्लॉस की लेयर लगाइए.

आंखों का मेकअप- आंखों पर नीचे की तरफ आईलाइनर लगाने से पहले कोई बेबी पाउडर लगा लें. इससे अतिरि‍क्त मॉश्चराइजर सूख जाएगा और आईलाइनर लंबे समय तक लगा रहेगा. साथ ही पलकों के पास आईक्रीम लगाने से बचें.

ब्लशर- कोशि‍श करें कि पाउडर वाला नैचुरल अर्थी शेड का ब्लट लगाएं. गालों पर ब्लश के कुछ डॉट्स लगाएं और रिंग फिगंर से उसे गालों पर रब करें. ब्लशर के लिए आप स्ट्रोबेरी, रूबी, आर्किड बकाइन कलर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

मेकअप को यूं बनाएं तरोताजा- चेहरे पर ग्लो लाने और फ्रेश लगने के लिए स्प्रे लगाएं. ये एक तरह का मिस्टी स्प्रे होता है जिसे चेहरे पर लगाया जाता है. चेहरे पर लगाने के बाद ये 6 से 7 सेंकेंड सैटल होने में लेता है. इस तरह से आप अपने मेकअप को लंबे समय तक टिकाएं रख सकती हैं.

Searches related to long lasting makeup tips



chitika1

azn

Popular Posts