head

Translate

This Article view

tea water for hair चायपत्ती का पानी लगाएं सफेद बालों से निजात पाएं

सफेद बालों की समस्या आज के समय में कम उम्र से ही हो जाती है। आइए आपको बताते हैं कि सफेद बालों की समस्या से निजात कैसे पाया जा सकता हैं। इसका एक आसान सा तरीका है, जिसे आजमा कर आपके बालों को कई तरह के फायदे होंगे।

चायपत्ती सभी के घर में होती ही है। अब इसका इस्तेमाल आपको अपने बालों पर करना है। आइए जानें कैसे-

1. थोड़े पानी में 6 चम्मच चायपत्ती को मिलाए और अच्छी तरह से उबालें। लगभग 30 मिनट तक उबालें। 

2. जब यह चायपत्ती का पानी ठंडा हो जाए तब इसे छान लें।
3. अब इस पानी को आप अपने बालों में लगाएं, आप इस पानी में चाहे तो कॉफी भी मिला सकती हैं।

4. ऐसा करने पर आपके बालों को कई फायदे होंगे जैसे बालों का झड़ना कम होगा, बालों की ग्रोथ अच्छी होगी और बालों का रूखापन कम होगा।

chitika1

azn

Popular Posts