head

Translate

This Article view

guava leaves benefits अमरूद की पत्त‍ियों से दूर हो स्किन प्रॉब्लम

अमरूद खाने के बहुत से फायदों के बारे में आप जानते होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं अमरूद की पत्त‍ियां भी बड़े काम की होती हैं. अमरूद की पत्त‍ियां सेहत और खूबसूरती दोनों के लिए फायदेमंद हैं.
अमरूद की पत्त‍ियों का इस्तेमाल सामान्य घरेलू बीमारियों के लिए किया जाता है. दस्त, सिर दर्द और मुंह की बदबू दूर करने में तो ये फायदेमंद हैं ही साथ ही साथ ये एक बेहतरीन ब्यूटी प्रोडक्ट भी हैं.
1. झुर्रियां दूर करने के लिए 
अमरूद की पत्‍तियां झुर्रियों को दूर करने में मददगार है. अमरूद की कोमल पत्त‍ियों को पीसकर एक पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को नियमित रूप से प्रभावित हिस्से पर लगाएं. कुछ ही दिनों में आपको फर्क नजर आने लगेगा.
2. मुंहासों को दूर करने के लिए 
अमरूद की पत्‍तियों में एंटी-बैक्‍टीरियल गुण पाया जाता है. जिससे बैक्टीरिया पनपने नहीं पाते हैं और मुंहासे की समस्या बार-बार नहीं होती है. इसके साथ ही अमरूद की पत्त‍ियों के नियमित इस्तेमाल से चेहरे पर चमक भी आती है.
3. दाग-धब्बे दूर करने में मददगार 
अगर आपके चेहरे पर बहुत अधिक दाग-धब्बे हैं तो भी अमरूद की पत्तियों का इस्तेमाल करना आपके लिए फायदेमंद होगा. अमरूद की पत्त‍ियां दाग-धब्बों को दूर करके चेहरे पर निखार लाने का काम करती हैं.
आप चाहें तो नियमित रूप से अमरूद की मुलायम पत्त‍ियों को पीसकर इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा आप चाहें तो इन पत्त‍ियों को उबाल लें. पांच से दस मिनट तक उबालने के बाद इस पानी को छान लें. इस पानी को गुलाब जल की तरह रोजाना सोने से पहले चेहरे पर लगाएं. कुछ ही दिनों में आपको अंतर नजर आने लगेगा. 

chitika1

azn

Popular Posts