head

Translate

This Article view

how to clean wooden furniture in rainy season बरसात के मौसम में ऐसे करें लकड़ी के फर्नीचर की देखभाल

चिलचिलाती गर्मी के बाद सबको मानसून का इंतजार रहता है. लेकिन बरसात का मौसम सेहत के साथ सीलन और फर्नीचर से जुड़ी कई अन्य समस्याओं को साथ लेकर आता है. मानसून में लकड़ी के फर्नीचर का ध्यान रखना किसी चुनौती से कम नहीं होता है. एक्सपर्ट का कहना है कि लकड़ी के फर्नीचर के कोने, उसके निचले और पिछले  भागों को महीने में कम से कम एक बार जरूर साफ करना चाहिए.

- बरसात के मौसम में जितना ज्यादा हो सके अपने लकड़ी के फर्नीचर को खुली हवा में रखें.
- ज्यादा गर्म चीजों को सीधा लकड़ी के ऊपर ना रखें.
- समय-समय पर फर्नीचर की जगह को बदलते रहें.
- अपने सोफे पर गीले कुशन कभी न रखें.
- बरसात आने से पहले ही अपने फर्नीचर पर वैक्स या वार्निश का कोट लगवा लें. इससे फर्नीचर पर एक प्रोटेक्टिव लेयर बनेगी और फर्नीचर बरसात की नमी से सुरक्षित रहेगा.
- अपने फर्नीचर को दिवारों से हटाकर रखें. ताकि दिवारों की सीलन से फर्नीचर को नुकसान न पहुंच पाए.
- बरसात के मौसम में लकड़ी के दरवाजे और खिड़कियां नमी के कारण फूलने लगती है. इससे बचने के लिए अपने फर्नीचर में ऑयलिंग करते रहें.
- अपने फर्नीचर की मरम्मत बरसात शुरू होने से पहले ही करा लें. बरसात के मौसम में हवा में ज्यादा नमी होने के कारण फर्नीचर खराब हो सकता है.

Searches related to how to clean wooden furniture in rainy season


chitika1

azn

Popular Posts