head

Translate

This Article view

sexual chemistry signs tips सेक्सुअल केमेस्ट्री बिठाने के लिए टिप्स

आप अपने पार्टनर से बेशक काफी प्यार करते हैं लेकिन अगर वह सेक्स के दौरान आपसे खुश नहीं है तो इससे दोनों के बीच तनाव पैदा होता है. दरअसल रिलेशनशिप को चलाने के लिए दोनों पार्टनर्स की सेक्शुअल केमिस्ट्री फिट बैठना बेहद जरूरी है.




दरअसल कई बार प्यार होने के साथ-साथ पार्टनर का शारिरिक संबंध बनाते हुए संतुष्ट होना काफी महत्वपूर्ण है. ऐसे में अगर दोनों की सेक्स डिजायर्स मैच नहीं होती है तो बीच में तनाव शुरू हो जाता है. अगर आपके साथ भी कुछ यही समस्या है तो परेशान न हों. आज हम आपको बता रहे हैं तीन ऐसे टिप्स जो आपको इन परेशानियों से दूर कर देंगे.

दरअसल शारीरिक संबंधों को बनाते समय पार्टनर को प्यार का एहसास दिलाना बेहद जरूरी है. ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर को प्यार से टच करते हैं तो उन्हें इस बात का एहसास होता कि आप पूरी तरह उनके साथ हैं. इसके साथ ही जब आप प्यार से पार्टनर को टच करते हैं तो इससे उनमें आपके प्रति ज्यादा फीलिंग्स पैदा होती हैं.

जब भी आप अपने पार्टनर के साथ शारीरिक संबंध बना रहे हैं तो उस दौरान उन्हें सिड्यूस जरुर करें. दरअसल सिड्यूस करना किसी जादू से कम नहीं है, इससे आप और आपके पार्टनर बेहद करीब आ जाते हैं. लेकिन एक बात का ध्यान रखें पार्टनर को सिड्यूस सिर्फ फिजिकली नहीं बल्कि मेंटली भी करना चाहिए.

दरअसल कई बार आप संबंध बनाते तो हैं लेकिन आपमें से किसी एक पार्टनर को पूरी तरह संतुष्टि नहीं मिल पाती जिसकी उसे तलाश है और वह असंतुष्ट रह जाता है. इसके पीछे की वजह कई बार ऐसी पोजिशन भी होती हैं जिनकी वजह से किसी एक पार्टनर को ऑर्गेज़म नहीं मिलता. इसलिए हर बार कुछ नया ट्राइ करें.

chitika1

azn

Popular Posts