head

Translate

This Article view

easy tips for sweat proof makeup पसीने में नहीं बहेगा मेकअप फॉलो करें ये टिप्स

आज के समय में कुछ भी नामुमकिन नहीं है और ये बात आपके मेकअप पर भी लागू होती है। आप इन फंक्शन्स को एन्जॉय करने के लिए बेझिझक स्वेट-प्रूफ मेकअप अपना सकती हैं।

स्वेट प्रूफ मेकअप के लिए ये है आसान टिप्स
स्वेट प्रूफ मेकअप पाने के लिए सबसे पहला और ज़रूरी स्टेप है कि आप फेस पाउडर का इस्तेमाल ना करें। आप फेस पाउडर की जगह अपने ऑयल फ्री क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं जो आपके चेहरे को चिपचिपा ना बनाएं।

स्वेट प्रूफ मेकअप करने जा रही हैं तो इस बात को हमेशा याद रखें कि आप जितना कम मेकअप करेंगी आपका चेहरा उतना ज़्यादा स्वेट फ्री नज़र आएगा। आप ये बिल्कुल नहीं चाहती होंगी कि डांस करने के दौरान आपका फाउंडेशन खराब हो जाए। इससे बचने का सबसे आसान तरीका है कि आप कम से कम मेकअप का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से एक फायदा ये भी है कि आप खूबसूरत तो लगेंगी ही साथ ही आपका चेहरा केकी नज़र नहीं आएगा।

प्राइमर का अहम काम मेकअप को उसकी जगह पर टिकाना है। इस वजह से यदि आप चाहते हैं कि पसीने या पानी की वजह से आपका मेकअप बहे नहीं तो प्राइमर का इस्तेमाल ज़रूर करें। एक बार जब आप मॉइशचराइज़र लगा लें तब आप प्राइमर के लिए जाएं और फिर फाउंडेशन अप्लाई करें।

ना लगाएं फाउंडेशन की भारी भरकम परत ये एक ऐसी चीज़ है जिसे हमेशा आपको ध्यान रखना चाहिए। हमेशा हल्के और ऑयल फ्री मैट फिनिश फाउंडेशन का चुनाव करना चाहिए जो आपके चेहरे को खिला खिला दिखाए। लाइटवेट फाउंडेशन का एक लाभ ये भी होता है कि ये जल्दी पसीने में बहता नहीं है।

इस तरफ आपको ध्यान देना चाहिए। अगर आप सूरज की रौशनी में बाहर जा रही हैं तो आपको मेकअप में डार्क कलर्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। कोशिश करें कि आप ऐसे समय में स्मोकी आई या डार्क-ह्यूड ब्लश का प्रयोग ना करें क्योंकि स्मज या खराब होने पर ये जल्दी नोटिस हो जाते हैं। इसकी बजाय आप हल्के रंग का चुनाव करें और सिंपल कैट आईलाइनर के साथ हल्की आईशैडो लगाएं।

अगर आपको आमतौर पर पसीना ज़्यादा आता है तो अपने बैग में हमेशा ब्लॉटिंग पेपर रखें। अगर आप घर से बाहर हैं और आपको लग रहा है कि पसीना निकलना शुरू होने वाला है तो आप ब्लॉटिंग पेपर का इस्तेमाल करके बिना मेकअप खराब किये उसे सूखा सकती हैं।


chitika1

azn

Popular Posts