head

Translate

This Article view

tulsi benefits for skin and hair चेहरे और बालों की हर समस्या का आयुर्वेदिक हल है तुलसी

तुलसी से सभी वाक़िफ़ है और इसका उपयोग हर घर में औषधीय रूप में होता है। कई तरह की बिमारियों को ठीक करने के अलावा ये रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि त्वचा और बालों के लिए भी ये बहुत फायदेमंद है।



त्वचा के लिए तुलसी के फायदे

उम्र बढ़ने की रफ्तार को करता है कम तुलसी एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है। ये त्वचा को रेजुविनेट करने के साथ साथ एजिंग की प्रक्रिया को धीमा कर देता है। अगर आप तुलसी पत्तों के इन गुणों का फायदा लेना चाहते हैं तो थोड़ी सी तुलसी की पत्तियां लें। उन्हें ग्राइंड करके पेस्ट बना लें। इस पैक को चेहरे पर लगाकर 10 से 15 मिनट के लिए रखें और फिर सादे पानी से धो लें।
देता है चमकता चेहरा 
जब आप तुलसी का पैक चेहरे और गले पर लगाते हैं तो आपको बिना देरी के दमकता चेहरा मिलता है। आप तुलसी की सुखी पत्तियों से बना पाउडर भी अपनी त्वचा पर लगा कर कुछ देर के लिए छोड़ सकते हैं और फिर इसे धो लें। ये डार्क स्पॉट्स और ब्लेमिशस में भी फायदेमंद होता है। इसे इस्तेमाल करने का एक और तरीका भी है। आप तुलसी का पेस्ट या पाउडर में दूध और शहद मिलाकर मास्क भी बना सकती हैं।

एक्ने करे दूर
तुलसी पिंपल्स और एक्ने पर भी काम करता है। तुलसी रक्त में से टॉक्सिन्स और अशुद्धि हटा कर उसे साफ़ करने का काम करता है। इसमें एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो एक्ने को कम करता है। आप इसके लिए तुलसी पत्तियों का पेस्ट बनाकर उसमें गुलाबजल मिलाएं और 10 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं और फिर सादे पानी से धो लें।

स्किन टोन करे हल्का
रोज़ाना तुलसी के सेवन या इस्तेमाल से चेहरे की रंगत साफ़ होने लगती है। आप बस तुलसी पेस्ट में थोड़ा सा बेसन मिलाकर 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगा लें। जब ये सुख जाए तब इसे ठंडे पानी से धो लें।

स्किन इंफेक्शन से दिलाए राहत 
तुलसी अपने औषधीय और एंटीबायोटिक गुणों के लिए जानी जाती है। ये त्वचा संबंधी कई परेशानियों जैसे एक्ज़िमा, विटिलिगो आदि को ठीक करती है। आप ऐसी परेशानी को दूर करने के लिए तुलसी पत्तियों को पानी में उबालें और उसमें तिल के तेल की कुछ बूंदें डालें और उस शरीर के उस भाग पर मसाज करें।
स्किन पोर्स को करे टाइट 
अगर आप भी त्वचा के बड़े रोमछिद्रों से परेशान हैं तो उसके इलाज के लिए तुलसी अच्छा ऑप्शन है। ये त्वचा से इंफेक्शन दूर करता है और पोर्स को कम करने का काम करता है। इसके लिए आप तुलसी पत्तियों का पेस्ट बनाएं और उसमें अंडा मिलाकर फेसमास्क तैयार करें। अब इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं।

बालों का झड़ना करे कम 
जब आप तुलसी का इस्तेमाल अपने स्कैल्प पर करते हैं तो ये हेयर फॉलिकल्स को रेजुविनेट करता है। ये स्कैल्प को ठंडा रखता है ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है जिससे बालों की ग्रोथ बढ़ती है। इसके लिए आप तुलसी की कुछ पत्तियां ग्राइंड कर लें और उसमें कोकोनट और ओलिव ऑयल मिला लें। अब इसे हेयर पैक की तरह सिर पर लगाएं। कुछ मिनट तक रखने के बाद इसे धो लें।

डैंड्रफ करे दूर
रोज़ाना सिर की मालिश करने के लिए आप जिस तेल का इस्तेमाल करते हैं उसमें थोड़ा सा तुलसी पेस्ट मिला लें। ये डैंड्रफ कम करने में मदद करेगा। ये डैंड्रफ के अलावा सिर में होने वाली खुजली से भी राहत देगा।



मय से पूर्व सफ़ेद बालों की समस्या से बचाएगा
अगर आप सफ़ेद बालों की समस्या से जूझ रहे हैं तो आपके लिए ये उपाय बहुत फायदेमंद है। आप तुलसी पत्तियों का पेस्ट लें और उसमें आंवला पाउडर और पानी मिला लें। इस हेयर पैक को रातभर लगा रहने दें और अगले दिन धो लें। ये वक़्त से पहले सफ़ेद बाल होने की समस्या को दूर करने के साथ ही हेयर फॉल, ब्रेकेज और दो मुंहे बालों की परेशानी में भी राहत देता है।


Super mehndi design

home remedies for sagging skin ,Sagging Skin है तो फॉलों करें ये टिप्स

हैल्दी स्किन दो तरह के प्रोटीन, कोलेजन और इलास्टिन पर निर्भर करती है। लड़कियों को 30 की उम्र के बाद कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स आनी शुरु हो जाती है। इसके पीछे का कारण है इन प्रोटीन का बैलेंस बिगड़ना। जिन स्किन प्रॉबलम्स से ज्यादातर औरतें परेशान रहती हैं, उनमें से एक है सेल्यूलाइट यानि Saggy Skin।  इससे शरीर के किसी हिस्से यानि पेट, जांघों, कूल्हों, ब्रैस्ट आदि की त्वचा पर ऊभार महसूस होना शुरू हो जाता है। त्वचा सॉफ्ट नहीं बल्कि खुरदुरी महसूस होती है। शरीर के हिस्से में सेल्यूलाइट जमा होने का कारण ब्लड सर्कुलेशन और एक्टिविटी का कम होना है। 


1. रिफाइंड कार्बोहाइड्रेट और फैटी फूड से बनाएं दूरी
स्किन को हैल्दी बनाए रखने के लिए डाइट का अच्छा होना बहुत जरूरी है। रिफाइंड कार्बोहाइड्रेट और फैटी फूड्स स्किन में सेल्यूलाइट जमा करने का काम करते हैं। इन्हें कम करके अपनी डाइट में हैल्दी फूड्स को शामिल करें। 

2. कॉफी स्क्रब
त्वचा को एक्सफोलिएट करने के लिए कॉफी सबसे बढ़िया उपाय है। इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर हो जाता है और मृत कोशिकाएं नेचुरल तरीका से हटनी शुरू हो जाती है। कॉफी पाउडर में थोड़ा-सा नारियल का तेल,ओट्स मिलाकर इसे सेल्यूलाइट वाली जगह पर स्क्रबिंग करें। इसे 20 मिनट लगा रहने के बाद पानी से साफ कर लें। 

3. ड्राई ब्रशिंग
स्किन से जुडी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आजकल लोग ड्राई ब्रशिंग का खूब इस्तेमाल कर रहे हैं। यह त्वचा पर जमा वसा से छुटकारा पाने का आसान और सस्ता तरीका है। आप नहाने से 5-10 मिनट पहले त्वचा पर ड्राई ब्रशिंग करें। इससे सेल्यूलाइट से छुटकारा पाने में बहुत फायदा मिलेगा। 

4. भरपूर पानी से सेवन
दिन में कम से कम 8-10 गिलास पानी का सेवन जरूर करें। इससे शरीर में जमा फैट और विषैले पदार्थ बाहर निकल जाते हैं। इससे स्किन पर नेचुरल ग्लो भी आने लगता है। 

5. एप्सम साल्ट 
नारियल के तेल में 3 चम्मच एप्सम साल्ट और थोड़ा-सा कॉफी पाउडर मिला कर पैक तैयार करें। इस पैक को नहाने से पहले सेल्यूलाइट पर लगाएं। बाकी बचे पैक को आप फ्रिज में रखकर दोबारा फिर इस्तेमाल कर सकते हैं। 

easy tips for sweat proof makeup पसीने में नहीं बहेगा मेकअप फॉलो करें ये टिप्स

आज के समय में कुछ भी नामुमकिन नहीं है और ये बात आपके मेकअप पर भी लागू होती है। आप इन फंक्शन्स को एन्जॉय करने के लिए बेझिझक स्वेट-प्रूफ मेकअप अपना सकती हैं।

स्वेट प्रूफ मेकअप के लिए ये है आसान टिप्स
स्वेट प्रूफ मेकअप पाने के लिए सबसे पहला और ज़रूरी स्टेप है कि आप फेस पाउडर का इस्तेमाल ना करें। आप फेस पाउडर की जगह अपने ऑयल फ्री क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं जो आपके चेहरे को चिपचिपा ना बनाएं।

स्वेट प्रूफ मेकअप करने जा रही हैं तो इस बात को हमेशा याद रखें कि आप जितना कम मेकअप करेंगी आपका चेहरा उतना ज़्यादा स्वेट फ्री नज़र आएगा। आप ये बिल्कुल नहीं चाहती होंगी कि डांस करने के दौरान आपका फाउंडेशन खराब हो जाए। इससे बचने का सबसे आसान तरीका है कि आप कम से कम मेकअप का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से एक फायदा ये भी है कि आप खूबसूरत तो लगेंगी ही साथ ही आपका चेहरा केकी नज़र नहीं आएगा।

प्राइमर का अहम काम मेकअप को उसकी जगह पर टिकाना है। इस वजह से यदि आप चाहते हैं कि पसीने या पानी की वजह से आपका मेकअप बहे नहीं तो प्राइमर का इस्तेमाल ज़रूर करें। एक बार जब आप मॉइशचराइज़र लगा लें तब आप प्राइमर के लिए जाएं और फिर फाउंडेशन अप्लाई करें।

ना लगाएं फाउंडेशन की भारी भरकम परत ये एक ऐसी चीज़ है जिसे हमेशा आपको ध्यान रखना चाहिए। हमेशा हल्के और ऑयल फ्री मैट फिनिश फाउंडेशन का चुनाव करना चाहिए जो आपके चेहरे को खिला खिला दिखाए। लाइटवेट फाउंडेशन का एक लाभ ये भी होता है कि ये जल्दी पसीने में बहता नहीं है।

इस तरफ आपको ध्यान देना चाहिए। अगर आप सूरज की रौशनी में बाहर जा रही हैं तो आपको मेकअप में डार्क कलर्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। कोशिश करें कि आप ऐसे समय में स्मोकी आई या डार्क-ह्यूड ब्लश का प्रयोग ना करें क्योंकि स्मज या खराब होने पर ये जल्दी नोटिस हो जाते हैं। इसकी बजाय आप हल्के रंग का चुनाव करें और सिंपल कैट आईलाइनर के साथ हल्की आईशैडो लगाएं।

अगर आपको आमतौर पर पसीना ज़्यादा आता है तो अपने बैग में हमेशा ब्लॉटिंग पेपर रखें। अगर आप घर से बाहर हैं और आपको लग रहा है कि पसीना निकलना शुरू होने वाला है तो आप ब्लॉटिंग पेपर का इस्तेमाल करके बिना मेकअप खराब किये उसे सूखा सकती हैं।


how to get rid of underarm odor permanently पसीने की बदबू को नींबू से करें दूर!

गर्मी के कारण पसीना आना आम बात है। कुछ लोगों के पसीने की स्मैल इतनी गंदी होती है कि उनके नजदीक कोई बैठ तक नहीं पाता। इसी वजह से कई बार उनको लोगों के सामने शर्मिदा भी होना पड़ता है। अपनी शर्मिंदगी को दूर करने और पसीने की बदबू दूर भगाने के लिए परफ्यूम, डियो का इस्तेमाल करते हैं, जिनसे और ज्यादा पसीना आता है। एेसे में आप नींबू का यह नुस्खा अपना सकते हैं। इसका इस्तेमाल करने के बाद पसीने की बदबू दूर हो जाएगी। 



नुस्खा बनाने के लिए सामान
1. बेकिंग सोडा
2. नींबू 

बेकिंग सोडे और नींबू के नुस्खे से भी पसीने की बदबू से राहत पाई जा सकती है। 2 चम्मच सोडे में 2 नींबू का रस मिलाएं। अब इस पेस्ट को कम से कम 15 मिनट के लिए बगल में लगाकर छोड़ दें। फिर इस पेस्ट को ठंडे पानी से धो लें। एेसा करने से पसीने की बदबू से राहत मिलेगी। 

पसीना की बदबू भगाने का सबसे आसान और सरल नुस्खा

नहाने वाले पानी में नींबू का रस मिला लें। रोजाना इस पानी से नहाने से कुछ ही दिनों में पसीने की बदबू से राहत मिलेगी। इसके साथ ही अगर आपका डियो खत्म हो गया तो आप नींबू को अंडरआर्मस में रगड़ लें। एेसा करने से पूरे दिन आपके शरीर से राहत मिलेगी। 

Searches related to how get away armpits

how close open pores पोर्स को कैसे करें बंद?

चेहरे से आपकी पर्सनेलिटी झलकती है इसलिए लोग चेहरे की त्वचा की ज्यादा केयर करते हैं। इसे सॉफ्ट व चिकना बनाने के लिए अक्सर लोग कई तरह के ब्यूटी प्रॉडक्ट्स का सहारा लेते हैं लेकिन इसके बावजूद भी बहुत सारी कमियां रह जाती है। इनमें से एक है स्किन पर पोर्स का गहरे हो जाना, जिससे चेहरे पर भद्दे गड्ढे दिखाई देते हैं। इसी के साथ इन पोर्स में गंदगी भी भरती है जो पिंपल्स और ब्लेकहेड्स का कारण भी बनते हैं। 

क्यों बढ़ते हैं चेहरे के रोम छिद्र ?
सबकी त्वचा पर रोमछिद्र होते हैं ।इन्हीं रोमछिद्रों से त्वचा ऑक्सीजन और अन्य प्राकृतिक तत्व ग्रहण करती है। इन रोम छिद्रों की खासियत होती है कि त्वचा के लचीलेपन के कारण ये खुद ही खुल और बंद हो जाते हैं। कई बार केमिकलयुक्त ब्यूटी प्रॉडक्ट्स और प्रदूषण के कारण त्वचा का ये लचीलापन खो जाता है जिसके कारण ये रोमछिद्र खुल तो जाते हैं लेकिन बंद नही हो पाते हैं। इस तरह की समस्या तैलिय त्वचा पर अधिक होती है।सौंदर्य विशेषज्ञों के अनुसार कई बार गलत मसाज करने से भी रोम-छिद्र बड़े होने लगते हैं।

1. दही 
दही एक अद्भुत क्लिंजर है जो पोर्स को छोटा करने में भी मदद करता है। दही में लैक्टिक एसिड पाया जाता है जो खुले पोर्स में मौजूद गंदगी को दूर करता है और उन्हें बंद करने में मदद करता है।
2. क्लींजर का इस्तेमाल
बढ़े हुए रोम छिद्र गंदगी, तेल, या बैक्टीरिया भरने से बंद नही हो पाएगें और इनका साइज बढ़ता जाएगा इसलिए इनकी सफाई बहुत जरूरी है। चेहरे के रोम छिद्रों की सफाई करने के लिए सॉफ्ट क्लींजर का इस्तेमाल कर सकती हैं। क्लींजर से सफाई के बाद फेसवॉश से नियमित रूप से दिन में दो बार अपना चेहरा धोएं।
3. गुलाबजल का क्लींजर
खुले पोर्स बंद और साफ करने के लिए रोज वॉटर का इस्तेमाल भी फायदेमंद होगा। यदि आपकी त्वचा तैलीय है तो मसूर के दाने जितना कत्था, आधा चम्मच चंदन पाउडर और एक चम्मच लेमन पाउडर मिलाकर लगाए। इससे ओपन पोर्स की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी।
4. आइस क्यूब का प्रयोग
आइस क्यूब भी चेहरे के खुले पोर्स बंद करने में काफी सहायक होते है। इससे त्वचा भी निखरती है। आइस क्यूब का प्रयोग दिन में केवल 15 से 20 सेकंड ही करें। रात को सोने से पहले आइस क्यूब चेहरे पर लगाना सबसे बेहतर रहता है।'

latest anklet designs पैरों की खूबसूरती और बढ़ा देंगी Anklets की डिजाइन्स

rekha beauty secrets रेखा की एवरग्रीन ब्यूटी का राज आयुर्वेदिक टिप्स

बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा पर यह बात एक दम सही बैठती है कि खूबसूरती उम्र की गुलाम नहीं होती। 64 साल की उम्र में भी वह जवां दिखती हैं। यही वजह है कि रेखा जहां भी जाती हैं सबकी नजर इन पर रूक सी जाती है। एेसे में लड़कियां उनकी खूबसूरती का राज जानना चाहती है। 






1. अरोमाथेरेपी और आयुर्वेदिक स्पा ट्रीटमेंट
अपनी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए रेखा प्राचीन आयुर्वेद और अरोमाथेरेपी को सबसे अच्छी मानती है। इसी वजह से रेखा अपने घर पर ही दोनों के सेशन लेती हैं। 

2. हेयर पैक 
रेखा खूबसूरत और लंबे बालों के लिए आंवला, शिकाकाई, मेथीदाना और नारियल तेल का इस्तेमाल करती हैं। इसके साथ ही वह शहद, दही और सफेद अंडे से बना हेयर पैक भी हफ्ते में 2 बार लगाती हैं। इसके अलावा वह कभी भी गीले बालों में कंघी नहीं करती। 

3. क्लींजिंग और मॉइश्चराइजिंग 
मेकअप को हटाने के लिए रेखा क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग क्रीम यूज करती हैं। रेखा चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाने के लिए स्पा ट्रीटमेंट और अरोमाथैरेपी करवाती हैं।

4. ताजे फलों का जूस 
सुबह वर्कआउट करने के बाद रेखा ताजे फलों का जूस पीती हैं। इसको पीने से उनके चेहरे पर ग्लो आता है। इसके साथ ही रेखा दिन में कम से कम 10-12 गिलास पानी भी पीती हैं। 

5. भरपूर नींद
खूबसूरत स्किन, स्वस्थ और एनर्जेटिक दिखने के लिए दिन में कम से कम 6 घंटे की नींद बहुत जरूरी है। रेखा का मानना है कि सुबह जल्दी उठना और रात को जल्दी सोना चाहिए। 

Searches related to rekha beauty secrets

Mang tikka design

chitika1

azn

Popular Posts