head

Translate

This Article view

इंटरनेट ने दिमाग को जंग लगा दिया है The internet has ripped the brain


इंटरनेट दिमाग में जंग लगा दिया है इसमें कोई दो राय नहीं  है हम यही हाल है आजकलन ही किसी के पास व़क्त हैन ही फ़ुर्सत… क्योंकि ज़िंदगी ने जो रफ़्तार पकड़ ली हैउसे धीमा करना अब नमुमकिन है ये चलती जिंदगी के बीच
में 
जो कभीकभार कुछ पल मिलते थेवो भी कहीं दूर जा चुके हैंक्योंकि हमारे हाथों मेंहमारे कमरे में और हमारे खाने के टेबल पर भी एक चीज़ हमारे साथ रहती है हमेशाजिसे मोबाइल इंटरनेट कहते हैं.इंटरनेट किसी वरदान से कम नहीं.



आजकल तो हमारे सारे काम इसी के भरोसे चलते हैंजहां यह रुकावहां लगता है मानो सांसें ही रुक गईं.कभी ज़रूरी मेल भेजना होता हैतो कभी किसी सोशल साइट पर कोई स्टेटस या पिक्चर अपडेट करनी होती है
ऐसे में इंटरनेट ही तो ज़रिया हैजो हमें मंज़िल तक पहुंचाता है.
…हाल ही पिछले कुछ महीने में कई बार दंगे , हड़ताल की वजह से कई बार इंटरनेट बंद हुआ है तब तो ऐसा लगता था जैसे कोई काम ही नहीं है सब फ्री कोई काम नहीं , लेकिन कभी कभी ऐसा लगता है इंटरनेट ने हमारे निजी पलों को हमसे छीन रहा है..हमारे रिश्तों के लिए भी कुछ नहीं बचे  



कहाँ गए फ़ुर्सत के पल?

ऑफिस हो या स्कूलकॉलेजपहले सभी अपने काम होने के बाद का जो भी समय हुआ करता था, वो परिवार के साथ बीतता था.

अब तो इंटरनेट पर स्ट्रेस रिलीज़ हो जाता है की कौन कहा जा रहा है?, कौन कहा है ? कोई हॉस्पिटल में है , पार्टी में सब स्टेट में किसी से बात करने की जरुरत ही नहीं, आप खुश है या उदास सब स्टेट से पता लगा जाता है।

आपनो से क्या बात करे ये भूल गए और तुरंत लैपटॉप और मोबाइल में लग जाते है की किसने कोनसी फोटो और स्टेट अपडेट किया, 
वर्ल्ड में क्या चल रहा है.


किसके फोल्लोवेर्स बढ़े है कितने हुए , कितने लाइक्स हुए, कितने कमैंट्स।हमारी फोटो को किस किस ने लाइक और कमेंट किया। और अपने फॉलोवर्स बढ़ाने के नयी नयी पोस्ट और रिक्वेस्ट भेजते है जिन्हे हम जानते भी नहीं उन्हें लाइक और फॉलो करने लग जाते है ताकि हमारे फोल्लोवेर बढे। 
आने वाले दिनों में  नई मोबाइल में ऑफलाइन  मोड का बटन पर हटा दिया जायेगा ही क्यूंकि ऑफलाइन की जरूरत ही नहीं होती.
कहीं इंटरनेट कुछ गलत है तो कुछ अच्छा है इंटरनेट की बदौलत ही हम सोशल साइट्स से जुड़ पाए और उनके ज़रिए अपने वर्षों पुराने दोस्तों व रिश्तेदारों से फिर से कनेक्ट हो पाएलेकिन इंटरनेट पर वो बात कहाँ जो सामने मिल कर बैठ कर बात करने में साथ बैठ के बाते करने का घूमने का। 
शायद ही आपको याद आता हो कि आख़िरी बार आपने अपने परिवार के साथ बैठकर चाय पीते हुए स़िर्फ इधरउधर की बातें कब की थींया अपने छोटे भाईबहन के साथ टहलते हुए मार्केट कब गए होंगे?
बिना मोबाइल के आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ कब एक दिन गुजरा था ?
अपनी बेडरूम में बिना लैपटॉप केबिना ईमेल चेक किये कब गए ?
अब एक जनरेशन पहले के पैरेंट्स ही जान पाएंगेक्योंकि आजकल स़िर्फ पिता ही नहींमम्मी भी इंटरनेट के बोझ तले दबी हैं.
वर्किंग वुमन फिर 
भी कहीं न कहीं वो मैनेज कर रही हैंपर जहां तक पुरुषों की बात हैयुवाओं का सवाल हैतो वो पूरी तरह इंटरनेट की गिरफ़्त में हैं.
जिन लोगों के पास इंटरनेट कनेक्शन नहीं होता ,उन पर लोग हैरान होते हैं, उन्हें बोरिंग समझा जाता है.


सेहत पर असर 
सोशल साइट्स पर बहुत ज़्यादा समय बिताना एक तरह का एडिक्शन हैयह एडिक्शन ब्रेन के उस हिस्से को एक्टिवेट करता हैजो कोकीन जैसे नशीले पदार्थ के एडिक्शन पर होता है.
इंटरनेट का अधिक इस्तेमाल करनेवालों में स्ट्रेसनिराशाडिप्रेशन और चिड़चिड़ापन पनपने लगता हैउनकी नींद भी डिस्टर्ब रहती हैवो अधिक थकेथके रहते हैंज़िंदगी का सुकून कहीं खोसा जाता है.
आजकल सेल्फी भी एक क्रेज़ बन गया हैजिसके चलते सबसे ज़्यादा मौतें भारत में ही होने लगी हैं.
लोग यदि परिवार के साथ कहीं घूमने भी जाते हैंतो उस जगह का मज़ा लेने की बजाय पिक्चर्स क्लिक करने के लिए बैकड्रॉप्स ढूंढ़ने में ज़्यादा समय बिताते हैंएकदूसरे के साथ क्वालिटी टाइम गुज़ारने की जगह सेल्फी क्लिक करने पर ही सबका ध्यान रहता हैजिससे ये फुर्सत के पल भी यूं ही बोझिल होकर गुज़र जाते हैं और हमें लगता है कि इतने घूमने के बाद भी रिलैक्स्ड फील नहीं कर रहे.
मूवी देखने या डिनर पर जाते हैंतो सोशल साइट्स के चेकइन्स पर ही ध्यान ज़्यादा रहता हैइसके चलते वो ज़िंदगी की ़फुर्सत से दूर होते जा रहे हैं.
सार्वजनिक जगहों पर भी लोग एकदूसरे को देखकर अब मुस्कुराते नहींक्योंकि सबकी नज़रें अपने मोबाइल फोन पर ही टिकी रहती हैंरास्ते में चलते हुए या मॉल मेंजहां तक भी नज़र दौड़ाएंगेलोगों की झुकी गर्दन ही पाएंगेइसी के चलते कई एक्सीडेंट्स भी होते हैं.



इंटरनेट की देन: पोर्न साइट्स भी पहुंच से दूर नहीं

पोर्न वीडियोज़ देखे जा सकते हैंचाहे आप किसी भी उम्र के होंइंटरनेट के घटते रेट्स ने इन साइट्स की डिमांड और बढ़ा दी हैबच्चों पर इसका बुरा असर डालती हैंवहीं बड़े भी इसकी आदि हो जाते है अपनी सेक्स व पर्सनल लाइफ को रिस्क पर ला देते हैंइसकी लत ऐसी लगती है कि वो रियल लाइफ में भी अपने पार्टनर से यही सब उम्मीद करने लगते हैंलेकिन उन्हें यह नहीं पता कि इन वीडियोज़ को किस तरह से बनाया जाता हैइनमें ग़लत जानकारियां दी जाती हैंजिनका उपयोग निजी जीवन में संभव नहीं.
यही नहींअक्सर एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर्स भी आजकल ऑनलाइन ही होने लगे हैंचैटिंग कल्चर लोगों को इतना भा रहा है कि अपने पार्टनर को चीट करने से भी वो हिचकिचाते नहींइससे रिश्ते टूट रहे हैंदूरियां बढ़ रही हैं.
कुछ युवतियां अधिक पैसा कमाने के चक्कर में इन साइट्स के मायाजाल में फंस जाती हैंबाद में उन्हें ब्लैकमेल करके ऐसे काम करवाए जाते हैंजिससे बाहर निकलना उनके लिए संभव नहीं होता
इंटरनेट फ्रॉड के भी कई केसेस अब आम हो गए हैंये तमाम बातें साफ़तौर पर यही ज़ाहिर करती हैं कि इंटरनेट ने वाक़ई ज़िंदगी की फुर्सत छीन ली है…!

chitika1

azn

Popular Posts