head

Translate

This Article view

how to remove body hair for female लड़कियों को 'दाढ़ी-मूंछ' हटाने के उपाय

आपके चेहरे पर जो अनचाहे बाल हैं उनका क्या ? हो सकता है आप इस पर ज्यादा ध्यान नहीं देती होंगी लेकिन यकीन मानिए ये बाल आपकी खूबसूरती पर धब्बे जैसे हैं. लेकिन आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप घरेलू उपाय अपनाकर आसानी से इससे छुटकारा पा सकती हैं.
चीनी, दही, ओटमील स्क्रब, नींबू का रस और शहद चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा दिलाने में सहायक होते हैं. ऐसे करें उपयोगः
1. चार चम्मच शहद और दो चम्मच नींबू के रस को अच्छी तरह मिलाएं. फिर इसे रूई के फाहे से चेहरे पर लगाएं. इसे 10 मिनट तक लगा रहने दें और फिर धो लें. बढ़िया परिणाम के लिए इसे सप्ताह में दो बार लगाएं.
2. जौ का दलिया बेहतरीन एकस्फोलिएटिंग एजेंट होने के साथ ही आपके चेहरे के बालों को हटाने में भी मदद करता है. आधा चम्मच जौ का दलिया में आठ बूंद नींबू का रस मिलाएं. इसे अच्छी तरह से मिला कर 15-20 मिनट चेहरे पर लगा रहने दें फिर धो लें. इसे सप्ताह में दो दिन लगाएं.
3. एक चम्मच शहद में दही मिलाकर इसे चेहरे पर 15 मिनट तक लगा रहने दें . इसे सूखने पर चीनी से हल्के हाथों से रगड़ कर छुड़ाएं. चेहरा धोने के बाद टोनर या मॉइस्चराइजर लगाएं. 
4. मकई का आटा, एक चम्मच चीनी और एक अंडा को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें. इसे चेहरे पर 15 मिनट लगाने के बाद धो लें. बेहतर परिणाम के लिए इसे हफ्ते में दो या तीन बार लगाएं.
5. एक कटोरी मसूर दाल को रात भर के लिए भिगों दें. इसे पीस कर इसमें पिसा आलू मिला लें. फिर इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद इसे धो लें. यह चेहरे के बाल हटाने का कारगर उपाय है.

chitika1

azn

Popular Posts