head

Translate

This Article view

neem and curd face pack benefits फेसपैक से लौटेगा चेहरे का निखार.

आजकल की तनावपूर्ण जिंदगी और प्रदूषण के कारण लोगों के चेहरे का निखार खोता जा रहा है. लोगों के पास इतना समय भी नहीं है कि वो ब्यूटी ट्रीटमेंट ले पाएं. लेकिन क्या आप जानते हैं आप घर बैठे नीम और दही से अपने चेहरे का निखार वापस ला सकते हैं और तो और नीम और दही का फेस पैक कई बीमारियों को दूर करने में भी मदद करता है.



यह पैक बनाना काफी आसान भी है. कुछ नाम के पत्तों को लेकर उसे ब्लेंडर में डाल दें. इसमें 2 टेबलस्पून दही डालें, फिर उसे अच्छी तरह मिक्स कर लें. आपका फेस पैक तैयार है. यह पेस्ट अपने स्किन पर लगाएं और 15 मिनट के बाद धो लें.

1. यह फेस पैक विटामिन्स और पोशक तत्वों से भरपूर रहता है, जो हमारे स्किन सेल्स को हेल्दी रखता है और इससे हमारे चेहरे पर चमक आती है.
2. यह पैक डेमेज टिशू को रिपेयर करता है. इसे रोजाना लगाने से चेहरे के दाग-धब्बे कम हो जाते हैं.
3. नीम और दही का मिश्रण सनस्क्रीन की तरह काम करता है. यह हमारे स्किन को खतरनाक UV किरणों से बचाता है.
4. नीम में एंटी-बैक्टीरिया होने के वजह से यह मुंहासे वाले बैक्टीरिया को मार देता है.
5. ये ब्लीचिंग एजेंट की तरह काम करता है. इससे आपका स्किन टोन व्हाईट होता है.
6. दही और नीम का पेस्ट छोटे-मोटे कट्स, रैशेज को ठीक करने में मदद करता है.
7. दही आपके स्किन पर मॉइस्चराइजर की तरह काम करता है और स्किन को मुलायम बनाता है.
8. नीम और दही के पेस्ट से आंखों के नीचे के काले घेरे और ब्लैकहेड्स कम हो जाते हैं.

chitika1

azn

Popular Posts