कई ब्यूटी एक्सपर्ट तो ये भी मानते हैं कि चेहरे की त्वचा पर साबुन या फेसवॉश का बुरा असर पड़ता है. साबुन की कठोरता चेहरे को नुकसान पहुंचा सकती है. इससे चेहरा रुखा हो सकता है और स्किन सेंसिटिव है तो रैशिज़ भी आ सकते हैं. कई फेसवॉश में भी केमिकल होते हैं जो चेहरे की स्किन को खराब करते हैं.अक्सर लोग साबुन या फेसवॉश से चेहरा धोते हैं. इस पर भी शिकायत रहती है कि चेहरे से निखार गायब है. अगर आपको भी ऐसा ही लगता है तो अब समय है नेचुरल तरीकों को अपनाने का.
1)चेहरा गीला करें और हाथ में कुछ शहद की बूंद लेकर चेहरे पर मलें. 5 मिनट बाद चेहरा धो लें.
2)कॉटन में नारियल तेल लगाएं, फिर मेकअप उतारें. फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें.
3)चेहरे पर नींबू का रस लगाइये और 15 मिनट के बाद चेहरे को धो लें. नींबू के साथ थोड़ा शहद भी मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं.
4) फ्रिज से एक चम्मच दही निकालिये और साबुन की जगह इसे चेहरे पर मल लीजिए. कुछ देर बाद धो दें. ये उनके लिये भी अच्छी है, जिनका चेहरा टैन हो चुका है.
5)रात को )सोने से पहले चेहरे पर थोड़ा जैतून का तेल लगाकर स्किन क्लीन करें