head

Translate

This Article view

sunny leone biopic movie teaser सनी लियोन के बाद पोर्न स्टार भारतीय फिल्मों में...

सनी लियोन को भारतीय सिनेमा में मिली सफलता के बाद दुनिया की टॉप 10 पोर्न स्टार में से एक अमेरिकन पोर्न स्टार मिया खलीफा जल्द ही रुपहले परदे पर दिखाई देने वाली हैं। 

 मिया खलीफा एक मलयालम फिल्म से डेब्यू करने जा रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो मलयालम फिल्म चून्कीज 2: द कंक्लूजन में नजर आ सकती हैं। फिल्मे के डायरेक्टर ओमर लुलु के मुताबिक, मिया इस फिल्म में आइटम डांस करती दिखेंगी। फिल्म की शूटिंग मई, 2018 से शुरू हो सकती है।

फिलहाल मिया खलीफा अब पोर्न इंडस्ट्री छोड़ चुकी हैं और पत्रकारिता में काम कर रही हैं। इसके पहले भी एडल्ट फिल्मों में काम करने से पहले मिया खलीफा रेस्टोरेंट में काम करती थीं। वो मॉडलिंग में करियर बनाना चाहती थीं। लेकिन एडल्ट फिल्मों के एक प्रोड्यूसर ने मिया को फिल्म का ऑफर दे दिया। इसके बाद तो मिया एडल्ट फिल्मों की स्टार बन गईं। मिया खलीफा दुनिया की टॉप 10 एडल्ट स्टार में शामिल हैं। 
 
हालांकि इसके पहले भी मिया खलीफा के बिग बॉस सीजन 9 में आने की खबरें मीडिया में आई थीं। लेकिन बाद में मिया खलीफा ने ट्वीट कर कहा था कि उनका इंडिया आने का कोई इरादा नहीं है। देखते हैं कि इस बार इस खबर में कितना दम है। 








chitika1

azn

Popular Posts