सनी लियोन को भारतीय सिनेमा में मिली सफलता के बाद दुनिया की टॉप 10 पोर्न स्टार में से एक अमेरिकन पोर्न स्टार मिया खलीफा जल्द ही रुपहले परदे पर दिखाई देने वाली हैं।
मिया खलीफा एक मलयालम फिल्म से डेब्यू करने जा रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो मलयालम फिल्म चून्कीज 2: द कंक्लूजन में नजर आ सकती हैं। फिल्मे के डायरेक्टर ओमर लुलु के मुताबिक, मिया इस फिल्म में आइटम डांस करती दिखेंगी। फिल्म की शूटिंग मई, 2018 से शुरू हो सकती है।
मिया खलीफा एक मलयालम फिल्म से डेब्यू करने जा रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो मलयालम फिल्म चून्कीज 2: द कंक्लूजन में नजर आ सकती हैं। फिल्मे के डायरेक्टर ओमर लुलु के मुताबिक, मिया इस फिल्म में आइटम डांस करती दिखेंगी। फिल्म की शूटिंग मई, 2018 से शुरू हो सकती है।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEibdYRwttH4K3N0-kNBHjeF5mUwN_6zN4YQdHkc_-qyPVcvhgxnBg3-LxVJe_d4PP3N3v-TQu20hRdj6XTuoKDK9uD08lhIxsUbYPbJ-LW1TAr_X6kjKHaN2W-tyg1-DGZdHV2vojHBMymP/s320/1508e6532c535c878af67764a5db56dc.jpg)
हालांकि इसके पहले भी मिया खलीफा के बिग बॉस सीजन 9 में आने की खबरें मीडिया में आई थीं। लेकिन बाद में मिया खलीफा ने ट्वीट कर कहा था कि उनका इंडिया आने का कोई इरादा नहीं है। देखते हैं कि इस बार इस खबर में कितना दम है।
No comments:
Post a Comment