head

Translate

This Article view

salt beauty tips नमक से पाएं 'सौंदर्य लाभ'

आज हम आपको नमक के कुछ ऐसे अनोखे इस्तेमाल के बारे में बताते हैं जिन्हें आजमाने पर आपको सौंदर्य लाभ मिलेंगे और इन्हें जानने के बाद आप अपनी ब्यूटी सामग्री से कुछ ऐसी चीजें जरूर हटा सकते हैं, जहां नमक का इस्तेमाल आपको वही फायदे देता है जो कि आपके महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स।



1. नमक को टैंनिग दूर करे 
धूप में ज्यादा देर रहने से चेहरे व अन्य हिस्सों पर टैंनिग हो जाती है। इसे आप नमक के इस्तेमाल से दूर कर सकते हैं। इसके लिए आप आधा चम्मच शहद लें और उसमें 2 च्म्मच नमक मिलाएं और इस पेस्ट को चेहरे पर लगा लें। थोड़ी देर बाद चेहरा धो लें। इसे हफ्ते में 2 से 3 बार करें और आप पाएंगे कि आपकी टैंनिग दूर होती चली जाएगी।

2. चेहरे पर स्क्रब नमक से स्क्रब करने पर आपके चेहरे की मृत त्वचा हटेगी और साथ ही ब्लैकहैडस और व्‍हाइटहैडस भी हट जाएंगे। अब जानते हैं कि नमक से स्क्रब कैसे करना हैं, तो इसके लिए आप एक रूई से थोड़ा कच्चा दूध अपने चेहरे पर लगा लें फिर कुछ देर बाद नमक को चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से स्‍क्रब करते हुए कच्चे दूध की परत चेहरे से उतार दीजिए। इस तरह नमक से स्क्रब करने पर आपका चेहरा बिलकुल साफ हो जाएगा और चमक उठेगा।

3. चेहरे के दाग, धब्बे और निशान हटाने के लिए इसके लिए एक चम्मच नमक लें और उसमें 1 चम्‍मच नींबू का रस मिलाएं। अब इस घोल को चेहरे पर लगा लें। कुछ देर सूखने के बाद चेहरा धो लें। यह नियमित करने से आपका चेहरा जल्‍द ही बेदाग हो जाएगा। याद रहे कि इस घोल को बहुत ज़्यादा देर चेहरे पर नहीं रखें। ज्‍यादा देर रखने से चेहरा ड्राय हो सकता है।

4. नमक एक बेहतरीन टोनर 
नमक को आप चेहरे का एक्सट्रा आइल हटाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपके चेहरे को अंदर तक साफ कर देगा। इसके लिए आप एक कप पानी में 1 चम्मच नमक मिला लें और इसे एक स्प्रे बॉटल में भर लें और जब भी जरूरत लगे, तब इसे अपने फेस पर आंखों को बंद रखकर स्प्रे करें।



सावधानी : त्वचा के ऐसे किसी हिस्से पर आपको नमक के प्रयोग नहीं करने हैं, जहां कोई चोट हो या कोई कट लगा हो।

No comments:

Post a Comment

chitika1

azn

Popular Posts