head

Translate

This Article view

dark legs remedies काली पड़ी जांघो को ऐसे करे साफ़

महिलाओं के शरीर का यह हिस्सा ढका रहने के बावजूद भी काला पड़ जाता है। आमतौर पर महिलाओं के कपड़े ऐसे होते हैं कि काली जांघें किसी को नजर नहीं आतीं और यही वजह है कि हर कोई इन्हें बड़ी आसानी से नजरअंदाज कर देता है। कई बार आप किसी ख़ास काम को लेकर बेहद उत्साहित रहती हैं तभी उसमें अपनी काली जांघों के कारण हिस्सा नहीं ले पातीं या लेती भी हैं तो शर्मिदा होतीं हैं। 



1. नींबू और दही : नींबू को नेचुरल ब्लीच के तौर पर जाना जाता है। खूबसूरती के मामले में दही भी पीछे नहीं। इन दोनों का कॉम्बिनेशन मतलब जांघों के कालेपन पर डबल वार। इन्हें मिक्स कर लगाएं कालापन धीरे धीरे दूर होगा।
हर दिन इस मिक्चर को आधा घंटे लगा रहने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें। एक हफ्ते तक इसे आजमाना है।
2. शहद, नींबू और तेल : शहद अपनी तरह का अनोखा तत्व है। यह छूने में कोमल है लेकिन काम एक्सफोलिएशन का करती है। यह आपके डेड स्किन सेल्स हटा देती है और स्किन के सेल्स को नया जीवन देती है। ऑलिव ऑइल त्वचा को नर्म और कोमल बनाता है। एक समान मात्रा में नींबू का तेल, हनी और तेल लेकर मिक्स करें। इस पेस्ट को जांघो पर लगाएं और 20 मिनिट के लिए छोड़ दें। बाद में गुनगुने पानी से धो लें। दो हफ्तों में आपको फर्क महसूस होगा।

3 चावल का पानी : कई लोगों की सेंसिटिव स्किन होने के कारण उन्हें नींबू के उपयोग से खुजली और जलन की समस्या आती है। ऐसे में चावल का पानी आपके लिए बढ़िया है। सिर्फ थोड़ा चावल बनाएं जिसमें नमक और तेल न मिलाएं। इसके पानी को संभाल कर रखा लें। इसे ठंडा होने दें और एक स्प्रे बोतल में भर लें। इसे अपनी जांघों पर स्प्रे करते रहें। इसे पानी से धोने की भी जरूरत नहीं। कपडे पहनने के पहले जांघों को अच्छे से सुखा लें।

4. बेसन और ऐलोवेरा : बेसन और ऐलोवेरा ऐसे ब्यूटी चीजें हैं जो रामबाण की तरह काम करती है। बात भले ही कलर सुधारने की हो या स्किन को स्मूथ बनाने की, इनसे बेहतर मिक्स हो ही नहीं सकता। जांघों के लिए भी आप इसे अपनाकर देखें। आपको इन्हे मिलकर जांघ पर लगाकर 20 मिनिट सूखने देना है। फिर धो लीजिए। दो हफ्ते तक इस प्रक्रिया को दोहराएं।

5. हाइड्रोजन पैरॉक्साइड : हाइड्रोजन पैरॉक्साइड का इस्तेमाल घाव धोने में किया जाता है। यह कीटाणु किल करता है।
आप घर पर इसे रखते ही होंगे।
आसान सा काम बचा है। आप रूई को हाइड्रोजन पैरॉक्साइड से थोड़ा गीला करें और अपनी जांघों पर लगा लें। इस प्रयोग से जर्म्स और बैक्टीरया ख़त्म होते हैं और इससे कालापन जाता है।
हाइड्रोजन पैराक्साइड के उपयोग के पहले भी खुद पर इसकी सेंसिटिविटी चेक कर लें।

chitika1

azn

Popular Posts