head

Translate

This Article view

belly fat tips बाहर निकला हुआ पेट अंदर हो जाएगा

आज हर 5 में से 3 व्यक्ति मोटापे का शिकार है। मोटापा एक ऐसी समस्या है, जो अपने साथ बहुत सारी बीमारियों को लेकर आता है। अपने पेट को कम करने के लिए लोग चाहें बहुत से ट्रीटमेंट का सहारा लेते है लेकिन उनकी गलत आदतें मोटापे को घटाने का नाम ही नहीं लेती है। अगर सही डाइट और एक्सरसाइज न की जाए तो मोटापे से बचना नामुमकिन है। मोटापे के कारण शऱीर में सुस्ती और चलने-फिरने में दिक्कत होती है, जिससे सभी काम धरे के धरे रह जाते है। ऐसे में अगर आप कुछ घर के उपाय करें तो भी मोटापे से बचा जा सकता है। हम आपको इसी उपाय के बारे में बताएंगे, जिससे आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगा और शरीर की चर्बी भी कम हो जाएगी। 


गीले तौलिए के ट्रीटमेंट से तेजी से घटेगा मोटापा
जी हां, आप गीले तौलिए की मदद से अपना मोटापा घटा सकते है। इसके लिए सादे पानी में तौलिए को गीला करके सोते समय पेट पर रखें और ऊपर से कोई कपड़ा बांध लें। आपको इसका असर 1 ही रात में दिखने लगेगा और मोटापा तेजी से घटता दिखाई देगा। 

chitika1

azn

Popular Posts