संजीदा शेख इस इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक है और उनका स्किन न सिर्फ स्क्रीन पर फ्लॉलेस दिखता है, बल्कि संजीदा किसी साधारण से दिन में भी उतनी ही ग्लो करती हैं जितना वो मेकअप के बाद गॉर्जियस दिखती है। इस एक्ट्रेस का ब्यूटी रुटीन इतना सिंपल है कि इसे आप भी आसानी से कर सकते हैं फ
जरूर लें आठ घंटे की नींद
संजीदा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि किसी रेड कारपेट ईवेंट में जाने के पहले वो इस बात का ध्यान रखती हैं कि उनकी आठ घंटे की नींद पूरी हो। नींद पूरी करना इसलिए जरूरी है की नींद की कमी की वजह से आंखें सूज जाती हैं, और पफी आंखें किसी भी मेकअप को बिगाड़ने के लिए काफी होते हैं।
किसी नाइट पार्टी के लिए दिन में घूप से बचें
अगर आपको किसी खास पार्टी में जाना है तो आप भी संजीदा की तरह दिन में धूप में निकलने से बच सकती हैं। संजीदा ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि किसी खास ईवेंट के दिन वो दिनभर धूप से बचती हैं क्योंकि ऐसा करने से च्हरा टैन नहीं दिखता।
आइस क्यूब मैजिक
संजीदा पार्टी में जाने के लिए मेकअप करने से पहले चेहरे पर आइस क्यूब जरूर लगाती हैं। इससे चेहरा फ्रेश और ग्लोइंग दिखता है और मेकअप भी लंबे समय तक रहता है।
नाइट लुक में लिपस्टिक
रात की पार्टीज़ में संजीदा डीप रेड, फुशिया, पीच पिंक जैसे कलर्स लगाना पसंद करती हैं।
दिन में मेकअप
दिन में संजीदा लाइट मेकअप प्रिफर करती हैं, लेकिन काजल एक ऐसी चीज़ है जिसे लगाए बिना संजीदा घर से बाहर निकलना पसंद नहीं करती।