head

Translate

This Article view

pomegranate face pack benefits अनार से बने फेसपैक खूबसूरत और निखरी त्वचा

नए साल के आगाज में कुछ ही समय बाकी है. अधिकतर लोग नए साल के जश्न को यादगार बनाने की तैयारी में लगे हुए हैं. हर व्यक्ति इस न्यू ईयर के जश्न की पार्टी में खास दिखना चाहता है. खूबसूरत दिखने की चाहत में लोग कई महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन आप सिर्फ अनार के इस्तेमाल से ही खूबसूरत, निखरी और बेदाग त्वचा पा सकते हैं. इसके साथ ही ये कमाल का एंटी-एजिंग एजेंट भी है, जो बढ़ती उम्र के लक्षणों को हावी नहीं होने देता है. हम आपको ऐसे फेस मास्क बता रहे हैं जिनकी मदद से आप निखरी, बेदाग त्वचा पा सकेंग



1. अनार और शहद का मास्क:
अनार के दानों को पीसकर पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट में एक चम्मच शहद मिला लें. इस पेस्ट को पूरे चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह लगा लें. कुछ देर इसे सूखने के लिए छोड़ दें. जब ये सूखने लगे तो हल्के गुनगुने पानी से चेहरा साफ कर लें. चेहरे की चमक आपको साफ नजर आएगी.
2. अनार और दही का मास्क:
निखरी और बेदाग त्वचा पाने का ये सबसे अच्छा उपाय है. अनार के कुछ दानों को पीसकर उसमें दही मिला लें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें. कुछ देर बार चेहरे को साफ पानी से धो लें. फर्क आपको साफ नजर आएगा.
3.अनार और नींबू का पैक:
नींबू में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है. वहीं अनार, एंटी-ऑक्सीडेंट के गुणों से युक्त होता है. इन दोनों का मिश्रण त्वचा पर निखार लाने का काम करता है. अनार के दानों को पीसकर उसका एक पेस्ट बना लें और उसमें नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं. कुछ देर बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें.
4. अनार और ग्रीन टी का मास्क:
त्वचा पर निखार के लिए आप चाहें तो अनार और ग्रीन टी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ग्रीन टी और अनार के दानों से तैयार मास्क आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेगा.
5.अनार और ओटमील का पेस्ट:
अनार और ओटमील का मिश्रण भी निखार लाने का एक बेहतरीन उपाय है. इससे त्वचा पर निखार तो आता है ही, साथ ही डेड स्किन हट जाने से ये सॉफ्ट भी बनती है.

chitika1

azn

Popular Posts