head

Translate

This Article view

cactus for hair growth कैक्‍टस वॉटर है बड़े काम की चीज़, हेयर फॉल रोकने से लेकर बढ़ाता है शाइन

महिलाएं अपने बालों की सेहत को लेकर बहुत गंभीर होती हैं लेकिन फिर भी वो बालों पर अलग-अलग स्‍टाइल करना बंद नहीं करती हैं और केमिकल प्रॉडक्ट्स, गर्म आयरन, कर्लिंग आयरन, ब्लो ड्रायर आदि का इस्तेमाल करती हैं। इस वजह से ये बाल रूखे हो जाते हैं और झड़ने लगते हैं और दो मुंहे बालों की समस्या भी होने लगती है।

2/3 कप मेथीदाना पाउडर 3 मध्यम कैक्टस की पत्तियां 6 कप डिस्टल्ड पानी 4 कप पानी
कैक्टस की पत्तियों को साफ करें और उन्‍हें 4 टुकड़ों में काट लें। एक कटोरी लें ओर उसमें पत्तियों को पीसकर उनका पल्‍प निकाल लें। इसमें डिस्टिल्ड वॉटर डालें। इसे 3 घंटे के लिए रख दें। अब एक अलग कटोरी लें और उसमें पानी और मेथीदाना पाउडर डालें। इसे 3 घंटे के लिए रख दें। ये मिश्रण गाढ़ा हो जाएगा। इन दोनों को एक कटोरी में मिला दें। मिश्रण से रस निकाल लें और उसे एक बोतल में भरकर रख लें। रेफ्रिजरेट करें और 3 सप्ताह तक स्टोर करें। बालों को धोने के बाद इस कंडीश्नर को लगाएं और दस मिनट तक छोड़ दें। बालों को नॉर्मल पानी से धोएं।
कैक्टस का पानी स्कैल्प और बालों को बहुत फायदा पहुंचाता है। ये बालों को रिवाइटलाइज़ कर उनमें नमी बनाए रखता है और उन्हें मजबूत और स्वस्थ रखता है। कैक्टस के पानी में खूब विटामिन ई होता है जोकि बालों के लिए नैचुरल कंडीश्‍नर का काम करता है। ये बालों को चमक और वॉल्यूम भी देता है और उन्हें सन डैमेज से बचाता है। अपने बालों को रेजुनवेट करने के लिए आप कैक्टस वॉटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

chitika1

azn

Popular Posts