head

Translate

This Article view

how to get rid of underarm odor permanently पसीने की बदबू को नींबू से करें दूर!

गर्मी के कारण पसीना आना आम बात है। कुछ लोगों के पसीने की स्मैल इतनी गंदी होती है कि उनके नजदीक कोई बैठ तक नहीं पाता। इसी वजह से कई बार उनको लोगों के सामने शर्मिदा भी होना पड़ता है। अपनी शर्मिंदगी को दूर करने और पसीने की बदबू दूर भगाने के लिए परफ्यूम, डियो का इस्तेमाल करते हैं, जिनसे और ज्यादा पसीना आता है। एेसे में आप नींबू का यह नुस्खा अपना सकते हैं। इसका इस्तेमाल करने के बाद पसीने की बदबू दूर हो जाएगी। 



नुस्खा बनाने के लिए सामान
1. बेकिंग सोडा
2. नींबू 

बेकिंग सोडे और नींबू के नुस्खे से भी पसीने की बदबू से राहत पाई जा सकती है। 2 चम्मच सोडे में 2 नींबू का रस मिलाएं। अब इस पेस्ट को कम से कम 15 मिनट के लिए बगल में लगाकर छोड़ दें। फिर इस पेस्ट को ठंडे पानी से धो लें। एेसा करने से पसीने की बदबू से राहत मिलेगी। 

पसीना की बदबू भगाने का सबसे आसान और सरल नुस्खा

नहाने वाले पानी में नींबू का रस मिला लें। रोजाना इस पानी से नहाने से कुछ ही दिनों में पसीने की बदबू से राहत मिलेगी। इसके साथ ही अगर आपका डियो खत्म हो गया तो आप नींबू को अंडरआर्मस में रगड़ लें। एेसा करने से पूरे दिन आपके शरीर से राहत मिलेगी। 

Searches related to how get away armpits

chitika1

azn

Popular Posts