स्किन से जुड़ी बहुत सी परेशानियों को हम घर में मौजूद सामान की मदद से ही दूर कर सकते हैं. हमारे किचन में ही कई ऐसी चीजें होती हैं जिनका सही इस्तेमाल करके हम बहुत सी परेशानियों को दूर कर सकते हैं.
इन घरेलू उपायों का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इनका कोई साइडइफेक्ट नहीं होता है. साथ ही इनके लिए मोटी रकम भी खर्च नहीं करनी पड़ती. चावल का आटा भी एक ऐसा ही उपाय है जिसके इस्तेमाल से आप त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं को दूर कर सकते हैं.
1. आंखों के नीचे के काले घेरे दूर करे
दो चम्मच चावल के आटे में आधे पके हुए केले को या फिर एक चम्मच मलाई को अच्छी तरह फेंट लें. आप चाहें तो इस मिश्रण में एक चम्मच बादाम का तेल भी मिला सकते हैं. इस पेस्ट को आंखों के नीचे लगाने से काले घेरे दूर हो जाएंगे.
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiY1WoAIq2oCDC6Ju29fFKjduvpEA63HYoSVhxXIf1g2SArYMKtSOH0QJu3yywgQ57mO7fVZzDeWiCFYitCL1K1iNMwj8N_j17FtXLR1-ty4ovt_Suhp5kWz-HoGIa1bg75p_iCA91919hD/s400/images+%25283%2529.jpg)
3. टैनिंग की प्रॉब्लम दूर करने में मददगार चावल का आटा टैनिंग दूर करने में मददगार है. 1 चम्मच चावल के आटे में नींबू का रस मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लीजिए. इसे चेहरे पर लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें. उसके बाद हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें.
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhrhkSMwaBKP6Ijti1GzXnsV3zmetv1Rc40-oB8LBZu_H27i9PvDUSuhJWz8Z8sSWJSa54JnyEI3jFkv4H9hg-ZNwmOjARymC8wk3XXLE0Ii440fnlBE4qL6IEzNf43VYQ9Rl0OiBi_5Ux9/s400/rice-floor_1480483936.jpeg)
No comments:
Post a Comment