कहते हैं कि वक्त के साथ उम्र भी ढलने लगती है और धीरे-धीरे खूबसूरती भी कहीं खोने लगती है। मगर आज भी कई टीवी एक्ट्रैस ऐसी हैं जो बढ़ती उम्र में और भी ग्लैमरस लगती हैं। वक्त के साथ इनकी खूबसूरती ढलने के बजाए और भी बढ़ती जा रही हैं। आइए जानते है उन ग्लैमरस ब्यूटी में किन-किन टीवी एक्ट्रैस का नाम शामिल हैं।

1. दीप्ति भटनागर
दीप्ति भटनागर पहली बार 2002 से स्टार प्लस पर शुरू हुए शो ‘यात्रा’ में नजर आईं। आज दीप्ति भटनागर 50 की हो चुकी है लेकिन उनके चेहरे का ग्लो आज भी उन्हें कम उम्र की एक्ट्रैस में शामिल रखता हैं। दीप्ति का ट्रैडीशनल व वैस्टर्न स्टाइल भी काफी स्टनिंग होता है।
2. श्वेता गुलाटी

3. सुमोना चक्रवर्ती

4. उर्वशी ढोलकिया
टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' में कोमोलिका बसु का रोल निभाकर उर्वशी घर-घर में मशहूर हुई। ट्विन्स बेटो की मां होने के बावजूद भी उर्वशी ढोलकिया काफी यंग दिखती है।
रुखसर रहमान टीवी शो 'मरियम खान: रिपोर्टिंग लाइव' में मां के किरदार से काफी मशहूर हुई। इंस्टाग्राम तस्वीरों उनकी उम्र का अंदाजा लगाना काफी मुश्किल है। 42 साल की रुखसर रहमान की 22 साल की रियल लाइफ बेटी भी हैं। आप बढ़ती उम्र में भी उनकी फ्लोलेस स्किन व फिट बॉडी पर विश्वास नहीं कर पाएगे।
6. भाग्यश्री

7.किश्वर मर्चेंट
टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस कंटेस्टेंट रह चुकी किश्वर मर्चेंट 37 की उम्र में भी काफी बोल्ड व यंग दिखती हैं। उनकी टोन्ड बॉडी व फ्लोलेस स्किन से आप भी उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा पाएंगे।
8. अचिंत कौर


सेनगुप्ता ने अपने करियर की शुरूआत (2004-5) में टीवी सीरियल 'कितनी मस्त है जिंदगी' से की। इनका ड्रैसिंग स्टाइल व लुक काफी स्टाइलिश है जिससे इनकी बढ़ती उम्र का अंदाजा ही नहीं लगता।
10. श्वेता तिवारी
श्वेता तिवारी को किसी परिचय की जरूरत नहीं। 37 की यह टीवी एक्ट्रैस घर-घर में पहचानी जाती हैं। उनकी अभिनय से श्वेता तिवारी काफी पॉपुलर हो चुकी है। अगर बात इनके स्टाइल की करें तो वो भी खूब चर्चा में रहता हैं।
No comments:
Post a Comment