गुलाब जल का इस्तेमाल ज्यादातर लोग खूबसूरती को निखारने के लिए करते हैं। कुछ दिनों तक लगातार इसको लगाने से कई सारी ब्यूटी प्रॉब्लम्स दूर होती हैं। यह चेहरे को खिला-खिला दिखाने के साथ ही गालो को पिंक भी बनाता है।
1. झुर्रियां दूर करें
रोजाना रात को सोने से पहले चेहरे पर गुलाब जल लगाएं। कुछ दिनों तक एेसा करने से स्किन टाइट होने लगेगी और आपकी झुर्रियों की समस्या दूर हो जाएगी।
2. चेहरे का कालपन मिटाएं
चेहरे का कालपन दूर करने के लिए रात को सोने से पहले गुलाब जल में नींबू के रस की कुछ बूंदें मिलाकर चेहरे पर लगाएं। लागातर एेसा करने से कालापन कम हो जाएगा।
3. सॉफ्ट स्किन
गुलाब जल में बादाम का पेस्ट मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इस पैक को लगाने से त्वचा का रूखापन दूर होगा और स्किन सॉफ्ट बनेगी।
4. पोर्स बंद करे
खुले पोर्स को बंद करने के लिए गुलाब जल लगाएं। इसको लगाने से ठंडी-ठंडी ताजगी तो मिलेगी और चेहरे के पोर्स भी धीरे-धीरे बंद होने लगेंगे।
5. मुलायम होंठ
होंठों को मुलायम बनाने के लिए गुलाब जल लगाएं। आप चाहें तो गुलाब की ताजी पत्तियों में थोड़ा सा दूध मिलाकर भी लिप्स पर लगा सकती हैं।
रात को सोने से पहले गुलाब जल के साथ बालों की मसाज करें। सुबह बाल धो लें। इससे बाल सॉफ्ट और लंबे होंगे।
7. आंखों के लिए वरदान
आंखों में एक या दो बून्द गुलाब जल की डालें। एेसा करने से आंखों को नमी मिलेगी और जलन से भी राहत मिलेगी।
8. मुंहासों से राहत
मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए संतरे के छिलकों का पाऊडर बना लें। फिर इस पाउडर में गुलाब जल मिलाकर लगाएं। लगातार इस पेस्ट का इस्तेमाल करने से कुछ ही दिनों में चेहरा बेदाग होगा।
आंखों के नीचे पड़ें काले घेरों से छुटकारा पाने के लिए गुलाब जल को रूई में डुबोकर चेहरे पर 10 मिनट तक लगाएं।
10. घाव की जलन मिटाए
हाथ या पैर जल गया है तो उसकी जलन मिटाने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल करें। जली हुई त्वचा पर गुलाब जल लगाने से ठंडक महसूस होगी। ]
हाथ या पैर जल गया है तो उसकी जलन मिटाने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल करें। जली हुई त्वचा पर गुलाब जल लगाने से ठंडक महसूस होगी। ]
No comments:
Post a Comment