योग में ऐसे कई आसन हैं जिसको करने से आपकी कब्ज की समस्या जड़ से समाप्त होकर पेट की चर्बी हटकर पेट नरम हो सकता है। उन्हीं सबसे उत्तम आसनों में से एक है उदराकर्षण। इस योग को नियमित करने से आपकी कब्जियत और तोंद की समस्या समाप्त हो सकती है।
कहते हैं कि पैर गरम, पेट नरम और सिर ठंडा होना चाहिए। यह आसन आपके पेट को नरम कर देता है। इसे करने से पेट की चर्बी कम होती है और शरीर सुडौल रहता है।
उदराकर्षण करने की विधि :
*आप सबसे पहले आप दोनों पंजों के बल पर बैठ जाएं।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEguS7QPSIBbaDW-pmlNC1XLsejZzuXFFfESGUE8oS0iC5mKhEEev3XEkBeivZ71mtwCVJ0o-jOXnEPcLK2GoL59EvrZI0iHwx8Cj4jsmdcSwkLQgL8S_JFOK6CldfM9IqXfucBjV0IQMk2S/s400/Untitled-23-copy-5.png)
*अब इसी स्थिति में पूरा शरीर गर्दन सहित बाईं ओर घुमाएं। ऐसी स्थितति में दायां घुटना बाएं पंजे के ऊपर स्पर्श करेगा और अब दाहिने पैर की एड़ी को देखें।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEje0WIGzugRiF8YxjiuLbB3zACs-QL9UWrcXSZpoNodwwvLCr8M1rNd_MJcxilDHdkawZvSDK16_c5uGrl2VUonY_2FtSTlGd1dl19a1MYKHpe_8ZvhoeDN8fywViUGjWKKAqUkvi8joSb-/s320/udarakarshanasana-abdominal-stretch-9.png)
लाभ: कब्ज और तोंद में अत्यंत लाभदायक यह आसन आप एक दिन में दो से तीन बार करें।
No comments:
Post a Comment