![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgW1dJiygUSa372-GpXTnU4Ck5fveuGaCVrZJugKx2bZU2J79XfwXfXNFmbruDjfrEjcuIao0148HhRcm2dkFeXjlcze-VPYRwmbrPoDYzRX0a0AFaNz8NU7qa5pu70M7zcWJjilZQqhcS9/s400/Mint-Face-Pack.jpg)
1. पुदीना
2. गुलाब
शरीर को ठंडक पहुंचाने के लिए गुलाब भी बहुत फायदेमंद है। शरीर से जलन कम करने के साथ दिमाग को शांत रखने में भी मदद करता है। इसके सेवन से भी जी मिचलाने की समस्या नहीं होती। आप चाहे तो गर्मियों में गुलकंद या फिर इससे बनी ठंडाई का सेवन कर सकते हैं।
3. कैमोमाइल
गर्मियों में कैमोमाइल भी बहुत बढ़िया जड़ी-बूटी है। आप चाहे तो गर्मियों में इसकी चाय बना कर पी सकते हैं। कैमोमाइल शरीर को ठंडक देने के साथ अनिद्रा और तनाव की समस्या को दूर करती है। इसके अलावा यह पाचन तंत्र को भी स्वस्थ रखने में मदद करती है।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEh_QVrRz2ArQ6YmPwTrzENFwO54Id3VOfPAUBZlrIWJrOpbb8p8PNOd_iRCaCW9c5dd5mnn7EsynTTWZaMf9jbnijp_fvmx88n_5DF6VF5nqRpbr1zBNBcqmkRRXwFEJ0oGOpjNUQVuLaiD/s400/Willow-Bark-Tea-Pictures.jpg)
4. मंजिष्ठाआयुर्वेद में इसे दवाई की तरह इस्तेमाल किया जाता है। गर्मियों में इसका सेवन भी सेहत के लिए लाभकारी है। यह शरीर से विषैले पदार्थ बाहर निकालने से साथ शरीर को ठंडा रखने में मदद करती है।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiwsApqQsR2-sy4ZHZjUytoAP_gzB4kGPn74sAf5lG3Mokhe_USzCLT3ukUETeIQI6q3lL8rwGd9TS4wAm_qUP4CFx1seZNjrED09uZFLucE5k2lA2q24VqB9PEp-SqrQPb1Px7v-u7vcjI/s1600/0010b841f924ecddeb25f5cf38a1d2a5_grande.jpg)
5. तुलसी
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEh_QVrRz2ArQ6YmPwTrzENFwO54Id3VOfPAUBZlrIWJrOpbb8p8PNOd_iRCaCW9c5dd5mnn7EsynTTWZaMf9jbnijp_fvmx88n_5DF6VF5nqRpbr1zBNBcqmkRRXwFEJ0oGOpjNUQVuLaiD/s400/Willow-Bark-Tea-Pictures.jpg)
4. मंजिष्ठाआयुर्वेद में इसे दवाई की तरह इस्तेमाल किया जाता है। गर्मियों में इसका सेवन भी सेहत के लिए लाभकारी है। यह शरीर से विषैले पदार्थ बाहर निकालने से साथ शरीर को ठंडा रखने में मदद करती है।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiwsApqQsR2-sy4ZHZjUytoAP_gzB4kGPn74sAf5lG3Mokhe_USzCLT3ukUETeIQI6q3lL8rwGd9TS4wAm_qUP4CFx1seZNjrED09uZFLucE5k2lA2q24VqB9PEp-SqrQPb1Px7v-u7vcjI/s1600/0010b841f924ecddeb25f5cf38a1d2a5_grande.jpg)
5. तुलसी
तुलसी में काफी औषधीय गुण पाए जाते हैं। इसलिए इसका सेवन करते ही रहना चाहिए। यह पाचन संबधी परेशानियों से छुटकारा दिलाने में मदद करती है। इसके सेवन से पेट दर्द से भी राहत मिलती है।
No comments:
Post a Comment