कुछ ऐसे घरेलु उपाय जिसकी मदद से अंडर आर्म का कालापन तो जाएगा ही साथ में इससे कोई नुकसान भी नहीं होगा। यह विधि अपनाने से रोतों रात आपके अंडर आर्म को रंग बदल जाएगा और वह साफ हो जाएगा।
दही
दही हर घर की रसोई में मिल जाती है। अप इसे रोजाना नहाने के पहले लगा कर कुछ मिनट मसाज कर सकती हैं। इससे आपको रिजल्ट काफी जल्दी देखने को मिलेगा। इससे आपकी स्किन नरिश होगी और आप उससे खुरदुरापन दूर कर सकते हैं। दही में अगर आप थोड़ा सा चावल का आटा मिला कर लगाएं तो यह काफी जल्दी कालेपन से छुटकारा दिलाएगा।
शहद
शहद में antibacterial गुण होते हैं और वह त्वचा को लाइट करता है। अपने आर्म पर थोड़ी सी शह लगाएं और इसे 5 मिनट तक सूखने दें। बाद में इसे गरम पानी से धो लें। ऐसा रोज करें और फर्क देंखे। आप चाहें तो शहद और दही को मिक्स करें। इससे अपने अंडरआर्म को मसाज करें और फिर शावर कर लें। इससे अंडरआर्म लाइट होंगे।
आलू
एक कटोरा लें और उसमें एक बड़ा आलू छील कर घिस कर डालें। फिर इस आलू को पीस कर पेस्ट बना लें। फिर एक कपड़े में यह पेस्ट डालें और इसका रस निकाल लें। यह आलू का रस प्राकृतिक ब्लीच की तरह से काम करेगा और अंडरआर्म के कालेपन को मिटा देगा। अब इस आलू के रस में नींबू और थोड़ी सी हल्दी मिलाएं। हल्दी से अंडरआर्म में अत्यधिक पसीना आना बंद हो जाता है। साथ ही इससे किसी भी प्रकार का संक्रमण हो, वह भी दूर हो जाता हे।
No comments:
Post a Comment