![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiYSMVsOGj2gLvw3f2hyuybXAMrcPDPXPYXA60-LOhMxIkJibAAAVYgMyoHiO_zSlyg0yRB4IGMxJifMI7mEh0uPQZwJumEitg1mfK2H1hU3pf9DABjS8zVZUdlUElOFeJLMdQ12eu3mfAp/s320/pre-bridal-500x500.png)
1. कभी भी एक ही बार में चेहरे पर ग्लो बढ़ाने वाले फेशियल न करवाएं क्योंकि इससे चेहरे पर एक्ने बढ़ सकते हैं। इसके अलावा फेशियल में मौजूद ब्लीचिंग एजेंट्स आपकी स्किन को इरिटेट कर सकते हैं। इससे आपकी स्किन ब्लोची और जली हुई लग सकती है।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEh0dmzDFiZnwev5TII82_DPM1BAWO-GBKzSCZZ2NaJu0T08clXGhtwL4kdc1PfTMfDnzdbl3kvBBF-9Q99YaWh1HQYKKiGV7X5ZvnjM9YJb_F-Yc6lPNSikIrENWJQFZMIZR9KuGxZrou_Z/s320/pre-bridal-treatment-for-face.jpg)
2. ग्लोइंग स्किन के लिए अगर कोई भी ब्यूटी ट्रीटमेंट कराना है तो उसे शादी से 3 सप्ताह पहले करवाएं, ताकि अगर उसका कोई साइड-इफैक्ट हो तो उसे आप समय रहते ठीक करा सकें।
3. कभी भी अलग-अलग घरेलू नुस्खे एक साथ ट्राई न करें क्योंकि इन्हें एक साथ ट्राई करने से स्किन पर रिएक्शन हो सकता है।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhEt1OdRHEOREEPLNbKOgRmbhT4e0pTbd0mdUSwK6pFe_erBVHcYAo8d-YArjVt3Rq11TghpyUE6dA62IF7_HtkmCzxuwxiBNNIFM09a-bgwa2eDDYKt2Jy3cLA4Rzn_q_BBWc4jj8hyphenhyphenZ5I/s320/198138_1.jpg)
4. अगर आप चाहती है कि आपकी स्किन शादी के दिन डल न दिखें तो फ्रूट पील, एंजाइम पील और केमिकल पील्स को शादी से कम से कम 2 सप्ताह पहले करवा लें , क्योंकि इसका पीलिंग इफेक्ट और ड्रायनेस काफी ज्यादा दिनों तक रहता है।
5. अगर आपने माइक्रोडर्माब्रेजन ट्रीटमेंट करवाना है तो इसे शादी से 15-20 दिन पहले ही करवा लें।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEg1ILmgJUsKHQBuUKyNeStZm4HdBs0IheqcCSWl8GrPrrspagt5ywTbbrECfdcAo-1bORHBFzpBj_kRDkBEq7dSadSFDxbwuCgLTUMQLriPL_7S8QvB1FX67xiB1Ywdu6-IbeEm_WMwh7_i/s320/207690_1.jpg)
6. चेहरे के गालों या लिप्स को भरने के लिए अगर आप कोई फिलर्स का इस्तेमाल करवाना चाहती हैं तो इसे शादी में 1 महीना पहले ही करवा लें।
7. बालों पर अगर आप नया कलर ट्राई करना चाहती है तो इसे 15-20 दिन पहले ही करवा कर देख लें ताकि अगर आपको कलर पसंद न आए तो आप इसे ठीक तो करवा सकें।
8. खूब सारा पानी पीजिये और अच्छी नींद लीजिये।
No comments:
Post a Comment