head

Translate

This Article view

body pack for glowing skin, Body को गोरा, ऐसे बनाएं Body Pack

जिस तरह से आप अपनी स्किन को सुंदर बनाए रखने के लिये तमाम जतन करती हैं, ठीक उसी तरह से हमारी बॉडी को भी केयर की काफी जरुरत होती है। आज-कल तो सर्दियां भी अपने चरम पर हैं और जो लड़कियां ऑफिस जाती हैं, उन्हें प्रदूषण की वजह से स्किन की ड्रायनेस और डलनेस झेलनी ही पड़ती है। अगर कपड़े बदलते वक्त आपने कभी अपनी बॉडी की ओर ध्यान दिया हो तो क्या आपको कभी नहीं लगा कि आपकी बॉडी रूखी और सांवली दिख रही है। 


यह चंदन तेल आपकी बॉडी पर किसी जादू से कम असर नहीं छोड़ेगा। यह पिगमेंटेशन और दाग धब्बों को दूर करेगा। क्या चाहिये- 1/2 टीस्पून चंदन पावडर 4 टेबल स्पून बादाम तेल चुटकीभर हल्दी पााउडर कैसे प्रयोग करें तेल को गरम होने के लिये रखें। फिर इसे आंच से हटा कर इसमें चंददन पावडर और हल्दी मिक्स करें। अब तेल को अपने आप ठंडा होने दें। फिर इसे एक साफ बोतल में भर लें। इसे लगाने से पहले बॉटल को हिला लें और इसे रात को सोने से 10 मिनट पहले ही लगाएं। यह आपकी स्‍किन को नरिश करेगा और डार्क स्‍पॉट को हटाएगा। इससे आपकी स्‍किन साफ और गोरी नजर आने लगेगी। 

दही में लैक्टिक एसिड होता है जो कि स्‍किन के अंदर से आपकी स्‍किन को गोरा बनाएगा। क्या चाहिये 1/4 cup ताजी दही 3 टेबल स्‍पून ऑलिव ऑइल 1 चम्मच शहद बनाने का तरीका इन सभी सामग्रियों को मिक्‍स करें और एक साफ बॉटल में भर कर रख लें। नहाने से पहले 30 मिनट पहले इसे लगाएं। इस लोशन को चेहरे और पैरों पर मलना ना भूलें। यह स्किन को मुलायम बनाता है और चेहरा गोरा दिखता है। यह आपके चेहरे को सुंदर दिखाने के साथ स्वस्थ ग्लो भी देता है। आप इसे फ्रिज में रख कर 7 दिनों तक प्रयोग कर सकती हैं।

मुल्तानी मिट्टी आपकी स्किन का टोन सुंदर बनाने में मदद करेगी।  4 टेबलस्पून मुल्तानी मिट्टी 5 टेबलस्पून रोज वॉटर 2 टीस्पून बादाम तेल बनाने की विधि- इसे तब तक मिक्स करें जब तक कि आपका पेस्ट स्मूथ ना बन जाए। इसे पूरे शरीर पर लगा कर 10 मिनट तक रूक कर नहाएं। आराम से यह पैक हटा कर ठंडे पानी से धोएं। यह पैक तेल को सोख लेता है, डेडस्किन को साफ करता है और स्किन को काफी साफ-सुथरा बनाता है। यह स्किन का लचीलापन बढाता है और पिगमेंटेशन मिटाता है। 



ऑरेज बॉडी स्‍क्रब तैयार कर सकती हैं, जिससे आपकी स्किन स्मूथ और ग्लोइंग नजर आए। क्या चाहिये 3 टेबलस्‍पून सूखा ऑरेंज पील पावडर 1/4 कप महीन ब्राउन शुगर 2 से 3 बूंद रोज या लेवेंडर तेल कैसे करें प्रयोग एक कटोरे में इन सभी सामग्रियों को मिक्स करें और एक जार में भर लें। अपनी स्किन को गीला करें और इसे लगा कर स्क्रब करें। अपनी बॉडी को गोलाई में स्‍क्रब करें जिससे डेड स्किन और गंदगी निकल जाए। इससे आपकी स्किन काफी साफ और स्मूथ दिखेगी।


एलोवेरा स्किन को स्मूथ बनाने तथा नमी प्रदान करने के लिये जाना जाता है। यह स्किन के टोन को भी हल्का करता है। क्या चाहिये- 1/4 कप ताजा एलो वेरा जेल 2 टीस्‍पून विटामिन ई तेल 2 टेबल स्पून कोई सा भी शॉवर जेल 2 बूंद सिट्रस तेल कैसे बनाएं- इन सभी सामग्रियों को मिला कर एक कंटेनर में भर कर रख लें। फिर इस बॉडी वॉश को नहाने से पहले शरीर पर लगाएं। कुछ देर के बाद नहाएं। इससे आपकी बॉडी मुलायम बनेगी और जवान दिखेगी। इसे 5 दिनों तक रख कर प्रयोग किया जा सकता है।

Searches related to body pack for glowing skin

No comments:

Post a Comment

chitika1

azn

Popular Posts